Page Loader
एयरटेल थैंक्स ऐप से बुक कर सकते हैं कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट, यह है तरीका

एयरटेल थैंक्स ऐप से बुक कर सकते हैं कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट, यह है तरीका

May 15, 2021
06:41 pm

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड वेव का असर देखने को मिल रहा है और रोज लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 पर काबू पाने के लिए वैक्सिनेशन अभियान तेज हो गया है और 18 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से वैक्सीन स्लॉट बुक करने का विकल्प देना शुरू किया है। कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

घोषणा

एयरटेल थैंक्स ऐप में दो नए सबसेक्शंस

भारती एयरटेल ने भारत में अपने यूजर्स के लिए नए रिसोर्सेज की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि एयरटेल थैंक्स ऐप के एक्सप्लोर सेक्शन में दो नए सबसेक्शंस शामिल किए जाएंगे। 'कोविड SoS' सबसेक्शन में यूजर्स को दवाओं, ऑक्सीजन, प्लाज्मा डोनर्स, एंबुलेंस, हॉस्पिटल बेड्स और टेस्टिंग सेंटर्स जैसे जरूरी रिसोर्सेज की वेरिफाइड और अपडेटेड लिस्ट दिखाई जाएगी। यहां मिलने वाले विकल्प से कॉन्टैक्ट करने पर जरूरी रिसोर्स यूजर तक पहुंचाए जाएंगे।

फीचर

ऐप में वैक्सिनेशन सेंटर्स की जानकारी मिलेगी

'कोविड SoS' फीचर कंपनी के क्लाउड-बेस्ड कम्युनिकेशन स्वीट एयरटेल IQ की मदद से काम करता है। कंपनी का कहना है कि इस सेक्शन में दी गई जानकारी इसकी टीम की ओर से वेरिफाइ की जाएगी। दूसरे सबसेक्शन का नाम 'कोविन' रखा गया है, जिसमें यूजर्स को कोविड-19 वैक्सिनेशन स्लॉट चुनने का विकल्प दिया जाएगा। यह सबसेक्शन दरअसल सरकार के आधिकारिक कोविन पोर्टल से लिंक है, जहां से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन

वैक्सीन के लिए आसानी से कर पाएंगे रजिस्टर

एयरटेल थैंक्स ऐप के 'कोविन' सबसेक्शन में जाने के बाद यूजर्स को अपने क्षेत्र में खुद के लिए और परिवार के सदस्यों के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का स्लॉट बुक करने का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने अपनी ऐप में सरकार के कोविन प्लेटफॉर्म का APIs इंटीग्रेट किया है, जिससे यूजर्स को रियल-टाइम बेसिस पर अपडेट्स मिलते रहें। इस सेक्शन में यूजर्स वैक्सिनेशन सेंटर और वैक्सीन लगवाने के लिए सही वक्त चुन सकेंगे।

रिसोर्सेज

बिजनेस यूजर्स के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन

साथ ही कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स के लिए कोविड-19 रिसोर्सेज रोलआउट करने की शुरुआत भी की है और उन्हें कोविड-19 से जुड़ी सेवाएं दी जाएंगी। कंपनी ने कहा है कि सभी तरह के बिजनेस अपने कर्मचारियों के लिए एयरटेल IQ के साथ फ्री कोविड हेल्पलाइन शुरू कर सकते हैं। कंपनी हर हेल्पलाइन अकाउंट को 5,000 मिनट दे रही है, जिससे बिजनेस अपने कर्मचारियों से कोरोना से जुड़ी कोशिशों के दौरान जुड़ी रह सके।