
इजरायल ने ईरान में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान किया था हमला, राष्ट्रपति पेजेश्किया हुए थे घायल
क्या है खबर?
ईरान और इजरायल के बीच पिछले महीने हुए युद्ध को लेकर अब नया खुलासा हुआ है। जानकारी सामने आई है कि इजरायल ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्किया को निशाना बनाते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान हमला किया था। इस हमले में पेजेश्किया बाल-बाल बच गए और उन्हें पैर में चोटें आई। ईरान की समाचार एजेंसी फार्स ने ये जानकारी दी है। इस खुलासे के बाद दोनों देशों में तनाव फिर बढ़ सकता है।
रिपोर्ट
बैठक में संसद अध्यक्ष और न्यायपालिका प्रमुख भी मौजूद थे
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने तेहरान में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक उच्चस्तरीय बैठक को निशाना बनाया था। इसमें पेजेश्किया, संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख शामिल थे। कथित तौर पर हमले में मिसाइलों या बमों का इस्तेमाल इमारत के निकास को बंद करने के लिए किया गया था। इस हमले में पेजेश्किया के पैर में मामूली चोट आई और बाकी अधिकारी आपातकालीन द्वार से बच निकलने में कामयाब रहे।
बयान
राष्ट्रपति पेजेश्किया ने की हमले की पुष्टि
राष्ट्रपति पेजेश्किया ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, उन्होंने कोशिश की थी, लेकिन वे नाकाम रहे।" उन्होंने यह बात अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन से बातचीत के दौरान कही। अभी तक इजरायल ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हत्या का यह प्रयास कथित तौर पर इजरायल के उस अभियान पर आधारित था, जिसमें पिछले साल बेरूत में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या की गई थी।
ईरान
ईरान को शक- जासूस ने दी बैठक की जानकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के पास उस इमारत की पूरी जानकारी थी, जिसमें बैठक हो रही थी। ईरान को शक है कि देश में मौजूद किसी इजरायली जासूस ने ही ये जानकारी इजरायल को दी थी। अब ईरान इस घटना की जांच कर रहा है। राष्ट्रपति पेजेश्किया ने भी कहा था कि इजरायल ने जासूसों द्वारा दी गई खुफिया जानकारी का इस्तेमाल उस जगह को निशाना बनाने के लिए किया था।
अफगानी
ईरान ने लाखों अफगानिस्तानियों को निकाला, जासूसी के आरोप
ईरान ने 16 दिनों में 5 लाख से ज्यादा अफगानिस्तान के नागरिकों को देश से निकाल दिया है। ईरान ने मार्च में कहा था कि अवैध रूप से रह रहे अफगान प्रवासी 6 जुलाई तक देश छोड़ दें, वरना उन्हें जबरन निकाला जाएगा। इजरायस से संघर्ष के बाद ये कार्रवाई तेज कर दी गई है। ईरान ने इनमें से कई पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है।
परिचय
कौन हैं पेजेश्किया?
29 सितंबर, 1954 को जन्में पेजेश्किया पेशे से ह्रदय चिकित्सक हैं। 1997 में वे ईरान के स्वास्थ्य मंत्री चुने गए थे। वे 2006 से तबरीज के सांसद हैं। उनकी पहचान सबसे उदारवादी नेता के रूप में रही है और उन्हें पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी का करीबी माना जाता है। वे कई बार हिजाब और ईरान की मोरल पुलिस का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने चुनावों में पश्चिमी देशों के साथ संबंध पुनर्स्थापित करने का वादा किया था।