LOADING...
जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, प्रतिबंध हुआ समाप्त 
टेलर की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, प्रतिबंध हुआ समाप्त 

Jul 30, 2025
04:24 pm

क्या है खबर?

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल, उन पर 2022 में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के कारण साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगा था, जिसे उन्होंने पूरा कर लिया है। अब ऐसी खबर है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 अगस्त से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

टेलर दूसरे टेस्ट के लिए होंगे उपलब्ध- क्रेग एर्विन

क्रिकइंफो के मुताबिक, जिम्बाब्वे के मौजूदा कप्तान क्रेग एर्विन ने टेलर की टीम में वापसी के बारे में कहा, "वह (टेलर) निश्चित रूप से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन मैं यह भी जानता हूँ कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कितनी मेहनत की है। उन्होंने वापसी के लिए पिछले 12 महीने में बहुत मेहनत की है। मैं अगले कुछ दिनों में उनकी वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

टेलर 

25 जुलाई को समाप्त हुई सजा

टेलर की सजा हाल ही में 25 जुलाई को समाप्त हो गई थी। 39 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सितंबर 2021 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। ICC द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की शर्तों के कारण ही वह किसी भी राष्ट्रीय या घरेलू टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनके लिए खुद को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार रख पाना निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण रहा होगा।

प्रतिबंध 

टेलर ने इन नियमों का किया था उल्लंघन 

टेलर पर 4 नियम तोड़ने के तहत प्रतिबंध लगाया गया था। इसमें आर्टिकल 2.4.2, आर्टिकल 2.4.3, आर्टिकल 2.4.4 और आर्टिकल 2.4.7 शामिल हैं। बता दें कि ऑर्टिकल 2.4.2 के तहत वे मामले आते हैं जिनमें खिलाड़ी किसी के द्वारा दिए गए गिफ्ट या अन्य चीज के बारे में ICC को तत्काल सूचित नहीं करता है। इसके अलावा खिलाड़ी को यह भी ध्यान में रखना होता है कि किसी भी प्रकार खेल पर दाग नहीं लगना चाहिए।

करियर 

ऐसा है टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर 

टेलर ने 2004 से 2021 के बीच खेले 205 वनडे में 35.55 की औसत के साथ 6,684 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 11 वनडे शतक लगाए हैं। टेलर ने वनडे में 39 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 34 टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत 2,320 तो वहीं 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 अर्धशतकों की मदद से 859 रन बनाए हैं।