
डोनाल्ड ट्रंप की परमाणु समझौते पर ईरान को धमकी, कहा- समझौता न करने पर होगी बमबारी
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु कार्यक्रम पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने को लेकर ईरान को कड़ी धमकी दी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर, ईरान परमाणु समझौते पर सहमति नहीं बनाता है तो उसके ऊपर भीषण बमबारी की जा सकती है।
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने ट्रंप से एक पत्र मिलने के बाद अमेरिका के साथ सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया था।
आइए जानते हैं ट्रंप ने क्या कहा है।
बयान
ट्रंप ने क्या दिया है बयान?
राष्ट्रपति ट्रंप ने NBC न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, "परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत जारी है। अगर वे समझौता नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। यह ऐसी बमबारी होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर ईरान किसी भी तरह का समझौता नहीं करता है, तो मैं उन पर फिर से सेकेंडरी टैरिफ (द्वितीयक प्रतिबंध) लगा दूंगा, जैसा मैंने 4 साल पहले किया था।"
प्रतिक्रिया
ईरान ने राष्ट्रपति ट्रंप के पत्र पर क्या दी थी प्रतिक्रिया?
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को पत्र भेजकर परणामु समझौते पर किसी फैसले पर पहुंचने के लिए बातचीत आगे बढ़ाने को कहा था।
हालांकि, ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने ओमान के माध्यम से भेजे पत्र के जवाब में कहा था कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत नहीं करेगा।
इस जवाब से राष्ट्रपति ट्रंप उखड़ गए हैं और उन्होंने अब ईरान को सीधी बमबारी की धमकी दे डाली है।
प्रतिबंध
ट्रंप ने पहले कार्यकाल में भी ईरान पर लगाए थे प्रतिबंध
राष्ट्रपति ट्रंप और ईरान के बीच विवाद काफी पुराना रहा है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अमेरिका को 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था।
यह समझौता ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगाता था, जिसके बदले में उसे आर्थिक प्रतिबंधों से राहत मिलती थी।
इसके बाद ट्रंप ने ईरान पर कड़े अमेरिकी प्रतिबंध दोबारा लागू कर दिए थे। इसके बाद ईरान पर आर्थिक संकट का खतरा तेजी से बढ़ गया था।