
अमेरिका ने रातोंरात सैकड़ों विदेशी छात्रों का वीजा रद्द कर देश छोड़ने का आदेश क्यों दिया?
क्या है खबर?
अमेरिका में पढ़ रहे सैकड़ों विदेशी छात्रों पर निर्वासन का खतरा मंडरा रहा है।
इन छात्रों को अमेरिकी विदेश विभाग (DOS) से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनका F-1 वीजा रद्द कर दिया गया है। ईमेल में छात्रों को खुद से ही देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, जिन छात्रों को ईमेल मिला है, उनमें कुछ भारतीय छात्र भी शामिल हैं।
वजह
क्यों भेजे गए ईमेल?
रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल ऐसे छात्रों को भेजे गए हैं, जो विश्वविद्यालय परिसरों में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
हालांकि, इनमें कई छात्र ऐसे हैं, जो शारीरिक तरीके से किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर कथित 'अमेरिकी राष्ट्र विरोधी' पोस्ट को शेयर, लाइक या कमेंट किया था।
ऐसे छात्र भी जांच के दायरे में आ गए हैं, जिससे अमेरिका में विदेशी छात्रों के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नई बहस शुरू हो गई है।
ईमेल
ईमेल में क्या कहा गया है?
ईमेल में लिखा है, 'अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से वाणिज्य दूतावास मामलों के ब्यूरो के वीजा कार्यालय द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि आपका वीजा जारी होने के बाद अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध हो गई है। परिणामस्वरूप, XXXXX की समाप्ति तिथि वाले आपके F-1 वीजा को अमेरिका के आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 221 (i) के अनुसार रद्द कर दिया गया है।'
ईमेल में छात्रों से खुद निर्वासित होने के लिए कहा गया है।
चेतावनी
ईमेल में छात्रों को दी गई ये चेतावनी
ईमेल में छात्रों को चेतावनी दी गई कि बिना कानूनी आव्रजन स्थिति के अमेरिका में रहने पर जुर्माना, हिरासत या निर्वासन हो सकता है।
यह भी कहा गया है कि छात्रों को उनके गृह देशों के अलावा अन्य देशों में वापस भेजा जा सकता है।
ईमेल में आगे कहा गया है कि यदि निर्वासित छात्र भविष्य में अमेरिका लौटना चाहते हैं तो उन्हें नए वीजा के लिए आवेदन करना होगा और फिर उनकी पात्रता का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।
भारतीय
भारतीयों पर क्या होगा असर?
F-1 वीजा, जिसे आमतौर पर अध्ययन और छात्र वीजा भी कहते हैं, एक गैर-अप्रवासी वीजा है, जो दुनिया के अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अमेरिका में पूर्णकालिक अध्ययन की अनुमति देता है। यह अमेरिका में विदेशी छात्रों को मिलने वाला सबसे आम वीजा है।
ओपन डोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 शैक्षणिक वर्ष में अमेरिका में कुल 10.10 लाख विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से 3.31 लाख भारतीय हैं। पिछले साल ये संख्या 2.68 लाख थी।
कार्रवाई
अमेरिका में जारी है अवैध आप्रवासियों पर कार्रवाई
इस बीच अमेरिका में लगातार अवैध आप्रवासियों पर कार्रवाई जारी है।
बीते दिनों अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वाले 333 भारतीयों को अमेरिकी सेना ने 3 चार्टर्ड विमानों से पंजाब के अमृतसर निर्वासित किया था।
हाल ही में अमेरिका ने क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेज़ुएला के करीब 5.32 लाख नागरिकों को दिए गए कानूनी संरक्षण को खत्म करने का ऐलान किया है। इन लोगों को एक महीने के अंदर अमेरिका छोड़ना होगा।