चीन का दावा- LAC पार कर भारतीय सेना ने फायर किए वॉर्निंग शॉट्स
चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने सोमवार को पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे पर एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पार की और चेतावनी के तौर पर गोलियां भी चलाईं। चीन ने ये घटना शेनपाओ पर्वत के आसपास होने की बात कही है। चीनी सेना ने अपने बयान में ये भी कहा कि उसने भी भारतीय सेना को जबाव देने के लिए कुछ कदम उठाए। ये कदम क्या थे, ये अभी स्पष्ट नहीं है।
चीनी सेना ने कहा- भारतीय सेना ने अवैध तरीके से पार की LAC
चीनी सेना के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि सोमवार को भारतीय सेना ने अवैध तरीके से LAC पार की और पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे और शेनपाओ पर्वत के इलाके में घुस आई। बयान में कहा गया है, "ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने वहां पहुंचे चीनी बॉर्डर गार्ड्स के गश्ती जवानों पर खुलेआम गोलियां चलाईं, जिसके बाद चीनी बॉर्डर गार्ड्स को जमीनी स्थिति को स्थिर करने के लिए जबावी कार्रवाई की।"
चीन ने कहा- भारत की कार्रवाई बेहद बुरी प्रकृति का उकसावा
भारत की इस कार्रवाई को एक बेहद बुरी प्रकृति का गंभीर उकसावा बताते हुए चीन ने भारतीय सेना से तत्काल खतरनाक कार्रवाईयां बंद करने को कहा है। भारत की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है, हालांकि सूत्रों के हवाले से गोलियां चलने की खबरें आ रही हैं। भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार, स्थिति को अभी काबू में कर लिया गया है। मामले में आधिकारिक बयान का इंतजार है जिससे स्थिति अधिक स्पष्ट होगी।
10 दिन में पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर दूसरी झड़प
पिछले 10 दिन में पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर झड़प का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों ने पैंगोंग झील के किनारे पर भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सैनिकों को पहले ही चीन के इन मंसूबों की भनक लग गई और उन्होंने चीनी सैनिकों से पहले ही चोटियों पर कब्जा कर भारतीय जमीन पर कब्जे के उसके प्रयासों को नाकाम कर दिया।
दोनों देशों ने एक-दूसरे की रेंज में तैनात किए हुए हैं टैंक
भारतीय सेना की इस शहमात से चीन बौखला गया है और उसके सैनिक कई बार इन चोटियों पर फिर से कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि भारतीय सैनिकों ने हर बार उन्हें दूर से ही वापस लौटा दिया है। चीन ने इलाके में अपने टैंक भी तैनात कर दिए हैं और इसके जबाव में भारत ने भी टैंक तैनात किए हैं। दोनों देशों के टैंक एक-दूसरे की रेंज में हैं और स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है।
अन्य जगहों पर क्या स्थिति है?
अन्य जगहों की बात करें तो चीन ने मई-जून में LAC पर जिन पांच जगहों पर अतिक्रमण और घुसपैठ की थी, उनमें से तीन- देपसांग, गोगरा और पैंगोंग झील के फिंगर्स एरिया- में चीनी सैनिक अभी भी बने हुए हैं। पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर स्थित फिंगर्स एरिया में चीनी सैनिक अभी भी फिंगर चार की चोटी पर बने हुए हैं, वहीं भारतीय सैनिकों पिछले तीन-चार दिन में इसके सामने वाली चोटियों पर आकर बैठ गए हैं।