निज्जर हत्याकांड: भारतीय अधिकारियों की बातचीत की निगरानी के आधार पर कनाडा ने लगाए आरोप- रिपोर्ट
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा ने भारत का हाथ बताया है। खबर है कि मामले की जांच के दौरान कुछ भारतीय अधिकारियों की खुफिया जानकारी जुटाने के बाद कनाडा ने ये आरोप लगाए हैं। इस निगरानी के काम में कनाडा की एक पश्चिमी देश ने भी मदद की और इससे संबंधित सबूत प्रदान किए। हालांकि, कनाडा ने अपने आरोपों के समर्थन में अभी सार्वजनिक तौर पर कोई सबूत पेश नहीं किया है।
भारतीय अधिकारियों की बातचीत को किया गया इंटरसेप्ट- रिपोर्ट
CBC न्यूज के अनुसार, कनाडाई जांच एजेंसियों ने भारत सरकार के खिलाफ मानवीय और सिग्नल संबंधी खुफिया जानकारी इकट्ठा की है। इसमें भारतीय अधिकारियों और राजदूतों के बीच हुई बातचीत को इंटरसेप्ट किया गया है। उसी के आधार पर कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये खुफिया जानकारी विशेष रूप से कनाडा से नहीं आई थी और 'फाइव आइज' गठबंधन में शामिल एक देश ने कनाडा को कुछ इनपुट मुहैया कराए हैं।
भारतीय अधिकारियों ने आरोपों से नहीं किया इनकार- रिपोर्ट
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हत्या मामले की जांच में सहयोग मांगने के लिए कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जोडी थॉमस ने अगस्त और सिंतबर में भारत का दौरा किया था। इस दौरान बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक में किसी भी भारतीय अधिकारी ने आरोपों से इनकार नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के पास कुछ ऐसे पुख्ता सबूत हैं, जो एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता बताते हैं।
कनाडा में भारतीय राजनयिकों की गई है निगरानी
समाचार एजेंसी AP को मामले से परिचित एक कनाडाई अधिकारी ने बताया कि हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी पर आधारित हैं। अधिकारी ने ये नहीं बताया कि किस सहयोगी ने खुफिया जानकारी प्रदान की है और भारतीय अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में क्या है और उसे ये जानकारियां कैसे मिली हैं। कनाडाई सरकार का दावा है कि कानूनी प्रक्रिया के दौरान सबूत पेश किए जाएंगे।
अमेरिका बोला- भारत को नहीं मिलेगी विशेष छूट
गुरुवार को अमेरिका ने कहा कि वह मामले में भारत को कोई 'विशेष छूट' नहीं देगा। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवन ने कहा, "ये हमारे लिए चिंता का विषय है और कनाडा के आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "इस तरह के काम के लिए भारत को कोई विशेष छूट नहीं मिलती है। हम अपने बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा करेंगे। हम कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर जांच पूरी करने में सहयोग करेंगे।"
क्या है मामला?
19 जून को खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दावा है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंट हो सकते हैं और भारतीय एजेंट्स और हत्या के बीच संभावित संबंधों के विश्वनीय आरोप हैं। हालांकि, भारत सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनियक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।
क्या है फाइव आइज गठबंधन?
फाइव आइज एक खुफिया गठबंधन है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। ये देश एकीकृत बहुपक्षीय व्यवस्था में एक-दूसरे के साथ व्यापक स्तर की खुफिया जानकारी साझा करते हैं। इन देशों ने UKUSA समझौते पर हस्ताक्षर किए हुए हैं, जो खुफिया जानकारियों में सहयोग से संबंधित एक संधि है। इसकी जड़ द्वितीय विश्व युद्ध तक जाती हैं। तब ब्रिटेन और अमेरिका के कोड-ब्रेकरों के बीच अनौपचारिक और गुप्त बातचीत और खुफिया जानकारियां साझा होती थीं।