कोरोना की उत्पत्ति: चीन को ज्यादा जानकारी के लिए बाध्य नहीं कर सकते- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि संगठन कोरोना की उत्पत्ति से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने के लिए चीन को बाध्य नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वो ऐसे अध्ययनों का प्रस्ताव रखेंगे, जिनसे यह समझ बढ़ सके कि इस वायरस की शुुरुआत कहां से हुई थी। गौरतलब है कि हालिया दिनों में कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनसे इस संभावना को बल मिला है कि कोरोना वायरस वुहान लैब से लीक हुआ था।
"हमारे पास बाध्य करने की शक्तियां नहीं"
संगठन के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक माइक रेयान ने जब पूछा गया कि संगठन ज्यादा जानकारी के लिए चीन को कैसे बाध्य करेगा तो उन्होंने कहा कि WHO के पास इस संबंध में किसी को बाध्य करने की शक्तियां नहीं है। रेयान ने कहा, "हम इस दिशा में अपने सभी सदस्य देशों से सहयोग, जानकारी और सहायता की उम्मीद करते हैं।" बता दें, महामारी की शुरुआत से ही चीन पर जानकारी छिपाने के आरोप लग रहे हैं।
तेज हुई वायरस के लीक होने से जुड़ी बहस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान और कई रिपोर्ट्स के बाद अब फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब से लीक हुआ था? जो बाइडन ने इस संबंध में 90 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। दूसरी तरफ चीन वुहान लैब से कोरोना के लीक होने के आरोपों का खंडन करता आया है। उसका कहना है कि अमेरिका जानबूझकर और ध्यान भटकाने के लिए ऐसा दावा कर रहा है।
WHO की एक टीम कर चुकी है जांच
इस साल की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने के लिए चीन गई थी। इस टीम के कुछ सदस्यों का दावा था कि उन्हें इस महामारी से जुड़े सभी आंकड़े देखने को नहीं दिए गए। इसके बाद चीन की पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठे थे। इस टीम ने बाद में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इसकी संभावना बेहद कम है कि कोरोना वायरस लैब से लीक हुआ है।
वैज्ञानिकों ने की है जांच की मांग
बीते महीने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट रविंद्र गुप्ता समेत 18 वैज्ञानिकों ने पत्र लिखकर कहा था कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए अभी और जांच की जरूरत है। इन 18 वैज्ञानिकों में शामिल स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड रेलमेन का कहना है कि लैब से वायरस लीक होने और जानवरों से इंसानों में आने की थ्योरी व्यवहारिक हैं और इसकी विस्तार से जांच होनी चाहिए।
अमेरिकी रिपोर्ट में कही गई लैब से वायरस लीक होने की बात
अमेरिका की एक राष्ट्रीय लैब ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कोरोना वायरस महामारी फैलाने वाले SARS-CoV-2 वायरस के वुहान की लैब से लीक होने की बात सच हो सकती है और इस दिशा में और जांच करने की जरूरत है। अमेरिकी अखबर 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने अपनी एक रिपोर्ट में इस खुफिया रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ये दावा किया है।