बांग्लादेशी मौलाना का फेसुबक की 'हाहा' इमोजी के खिलाफ फतवा, इस्तेमाल को बताया हराम
बांग्लादेश के एक चर्चित मौलाना ने कहा है कि फेसबुक पर 'हाहा' रिएक्शन देना हराम है और उन्होंने इसके खिलाफ फतवा भी जारी किया है। उनसे पूछा गया था कि किसी पर हंसने या किसी का मजाक बनाने को लेकर इस्लाम में क्या कहा गया है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक पर किसी का मजाक उड़ाने के लिए 'हाहा' इमोजी इस्तेमाल करना हराम माना गया है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मजाक उड़ाने के लिए 'हाहा' का इस्तेमाल हराम- मौलाना
दरअसल, बांग्लादेश के अहमदुल्लाह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर समाचार चैनलों के शो में धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। एक फेसबुक वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मजाकिया तौर पर 'हाहा' रिएक्ट कर रहा है और दूसरा व्यक्ति भी इसे हंसी-मजाक के तौर पर ले रहा है तो यह ठीक है, लेकिन किसी का मजाक उड़ाने या चिढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल हराम है।
अहमदुल्लाह ने कही यह बात
अहमदुल्लाह अपने वीडियो में कहते हैं किसी को ताना मारने या किसी का मजाक उड़ाने के लिए 'हाहा' इमोजी का इस्तेमाल न करें। अगर आप एक मुस्लिम को आहत करेंगे तो वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेगा, जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा।
किसी को आहत कर मजाक नहीं उड़ाना चाहिए- अहमदुल्लाह
अपने वीडियो में अहमदुल्लाह कहते हैं किसी दूसरे को आहत कर मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक पर 'हाहा' रिएक्ट करना आम हो गया है। जो फेसबुक पर यह रिएक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, वो पाप कर रहे हैं क्योंकि इस्लाम में मजाक उड़ाने पर पाबंदी है। किसी भी परिस्थिति में दूसरों का मजाक उड़ाने के लिए 'हाहा' रिएक्शन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके इस्तेमाल की आदत छोड़नी चाहिए।
सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं अहमदुल्ला
मौलाना के इस वीडियो पर हजारों की संख्या में प्रतिक्रियाएं आई हैं। अधिकतर लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए सकारात्मक टिप्पणी की है, लेकिन 1,000 से ज्यादा लोगों ने उनके वीडियो के रिएक्शन में 'हाहा' रिएक्ट कर उनकी बात का मजाक बनाया है। बता दें कि अहमदुल्लाह बांग्लादेश में नई पीढ़ी के मौलाना है और वो सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों लोग उनके वीडियो देखते हैं।