'बिग बॉस 13' की माहिरा शर्मा से शादी करना चाहते हैं पारस, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की जोड़ी अभर कर सामने आई थी।
खबरों की मानें तो माहिरा और पारस की नजदीकियों के कारण पारस और उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी का ब्रेकअप हुआ था।
'बिग बॉस' से बाहर आने के बाद भी माहिरा और पारस की नजदीकियां कम नहीं हुई हैं। अब एक इंटरव्यू में पारस ने खुलासा करते हुए बताया है कि वह माहिरा से शादी करना चाहते हैं।
रिपोर्ट
पारस और माहिरा मोहाली में साथ बिता रहे समय
टाइम्स ऑफ इंडिया को पारस ने बताया कि वह अभिनेत्री माहिरा से शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पारस और माहिरा फिलहाल मोहाली में एक साथ समय बिता रहे हैं।
पारस अपनी मां के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।
कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस तरह की खबरों से पारस और माहिरा ने इनकार किया है।
बयान
मैं माहिरा से करना चाहता हूं शादी- पारस
पारस और माहिरा दोनों एक-दूसरे को अच्छे दोस्त बताते आए हैं।
पारस ने कहा, "बेशक, मैं अब भी माहिरा से शादी करना चाहता हूं। वह एक खूबसूरत और बहुत अच्छी लड़की है। मोहाली में मैंने उसी की बिल्डिंग में एक नया घर खरीदा है। अधिकांश समय हम एक साथ ही बिताते हैं। साथ खाना खाते हैं और मेरी मां भी मेरे साथ रह रही हैं, जिसके कारण वह भी माहिरा से काफी क्लोज हो गई हैं।"
जानकारी
स्वाभाविक तरीके से रिश्ते में आगे बढ़ेगा कपल
उन्होंने बताया कि उनकी मां और माहिरा साथ शॉपिंग करती हैं। उनका मानना है कि वह और माहिरा बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं हैं। उन्होंने स्वाभाविक तरीके से रिश्ते में आगे बढ़ने की बात कही है।
अकांक्षा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पारस ने कहा, "यह दुखद है कि मुझे अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला। अकांक्षा द्वारा लगाए गए आरोप सच नहीं थे।"
अकांक्षा ने कहा था कि वह मंहगे कपड़े और अन्य चीजों के लिए पारस पर खर्च करती थीं।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे माहिरा और पारस
अपने वर्कफ्रंट के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि वह काफी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने का इशारा किया है।
वह वेब शोज में काम करना चाहते हैं।
माहिरा को 'नागिन 3' और 'बेपनाह प्यार' में देखा गया है। वहीं, 'स्प्लिट्सविला 5' को जीतने के बाद पारस को विशेष ख्याति मिली थी। पारस को 'बढ़ो बहू', 'कलीरें', 'आरंभ' जैसे चर्चित टीवी शो में देखा गया है।