LOADING...
सलमान खान तेलुगु फिल्म 'खिलाड़ी' की हिन्दी रीमेक में आ सकते हैं नजर
सलमान खान

सलमान खान तेलुगु फिल्म 'खिलाड़ी' की हिन्दी रीमेक में आ सकते हैं नजर

Jun 11, 2021
07:48 pm

क्या है खबर?

सलमान खान मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं। इनके अभिनय से सजी बॉलीवुड की कई फिल्मों ने अपना जलवा बिखेरा है। अब खबर सामने आ रही है कि वह बहुत जल्द तेलुगु फिल्म 'खिलाड़ी' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'खिलाड़ी' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साउथ अभिनेता रवि तेजा मुख्य भूमिका में हैं। प्रशंसक सलमान को फिल्म में एक नए अवतार में देख पाएंगे।

रिपोर्ट

सलमान ने खरीदे फिल्म बनाने के राइट्स

टॉलीवुडनेट की रिपोर्ट की मानें तो रवि अभिनीत तेलुगु फिल्म 'खिलाड़ी' की हिन्दी रीमेक में सलमान खान अहम भूमिका में दिखेंगे। बीते 12 अप्रैल को 'खिलाड़ी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर और कहानी से प्रभावित होने के बाद सलमान ने इसकी हिन्दी रीमेक बनाने का निर्णय लिया है। खबरों की मानें तो उन्होंने इस तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने के राइट्स भी खरीद लिए हैं।

सूचना

हिन्दी रीमेक को निर्देशित करने के लिए रमेश वर्मा को किया गया अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की हिन्दी रीमेक को निर्देशित करने के लिए सलमान ने रमेश वर्मा को अप्रोच किया है। रमेश ने ही तेलुगु फिल्म 'खिलाड़ी' का निर्देशन किया है। इस ऑफर के मिलने के बाद रमेश की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 2008 में आई सलमान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' भी साउथ अभिनेता महेश बाबू की फिल्म 'पोकिरी' की हिन्दी रीमेक थी। 'पोकिरी' में प्रकाश राज और इलियाना डिक्रूज भी दिखी थीं।

Advertisement

ऑरिजनल फिल्म

ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'खिलाड़ी'

'खिलाड़ी' एक आगामी तेलुगु भाषी एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन रमेश द्वारा किया गया है। 'ए स्टूडियोज एलएलपी' के बैनर तले सत्यनारायण कोनेरू और रमेश के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में रवि को डबल रोल में देखा जाएगा। रवि के अलावा फिल्म में अर्जुन सरजा, उन्नी मुकुंदन, मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती अहम भूमिकाओं में दिखने वाली हैं।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सलमान

सलमान हाल में रिलीज हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आए हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ', 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर 3' भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सलमान, शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका में दिखने वाले हैं।

Advertisement