Page Loader
ब्रिटेन: अस्पताल की गलती से बदल गया शव, परिवार ने किया गलत व्यक्ति का अंतिम संस्कार
शवों की हो गई अदला-बदली (तस्वीर: पिक्सेल्स)

ब्रिटेन: अस्पताल की गलती से बदल गया शव, परिवार ने किया गलत व्यक्ति का अंतिम संस्कार

लेखन गौसिया
Dec 10, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

ब्रिटेन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक परिवार को अपने प्रियजन का 2 बार अंतिम संस्कार करना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अस्पताल की तरफ से परिवार को अंतिम संस्कार के लिए गलत शव दे दिया गया था। इसके बाद शवों की हेराफेरी की बात सबसे सामने आई तो जांच में माना गया कि यह मानवीय भूल है और ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।

मामला

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात परिवार ने सिरहोवी वैली श्मशान में एक अजनबी शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में पता चला कि साउथ वेल्स के क्वम्ब्रन में द ग्रेंज यूनिवर्सिटी अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की हेराफेरी हो गई थी। इसका मतलब है कि परिवार को अंतिम संस्कार के लिए गलत शव दे दिया गया था। इसके बाद घटना की जांच शुरू की गई और माना गया कि यह मानवीय भूल है।

बयान

स्वास्थ्य बोर्ड ने ली घटना की जिम्मेदारी

एन्यूरिन बेवन यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि परिवार के साथ जो गड़बड़ी हुई उससे वे दुखी हैं और इस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमने परिवार से मुलाकात की है और हमने उन्हें इस स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है। साथ ही हम उनकी जरूरत के अनुसार मदद करने के लिए भी तैयार हैं। अब जो हो चुका है उसका हमें दुख है और इसलिए हमारा समर्थन परिवार के साथ है।"

बयान

अस्पताल ने क्या कहा?

जानकारी के मुताबिक, इस घटना पर अस्पताल की तरफ से भी बयान जारी हुआ है। अस्पताल का कहना है कि यह एक अलग और असाधारण मामला है, जिसका उन्हें भी दुख है और उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ है। उन्होंने आगे कहा, "परिवार ने जिस दूसरे शव का अंतिम संस्कार किया है, उसके परिवार का कोई ज्ञात व्यक्ति भी नहीं था।"

श्मशान

श्मशान के प्रवक्ता ने बगैर अनुमति नहीं की घटना पर टिप्पणी

इस घटना पर श्मशान के एक प्रवक्ता का कहना है कि वे अंतिम संस्कार के लिए आए उन सभी परिवारों की अच्छे से देखभाल, सेवा और मदद करते हैं, जिसका उन्हें गर्व है। उन्होंने आगे कहा, "परिवारों की सेवा करते समय हम उनकी निजता के अधिकार को भी गंभीरता से लेते हैं। ऐसे में हम परिवार की सहमति के बिना इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।"