नोटों की माला से करोड़ों के मायरा तक, पैसों के कारण चर्चा में रहीं ये शादियां
क्या है खबर?
देवोत्थान एकादशी को शादी के सीजन की शुरूआत का प्रतीक माना जाता है।
यह इस साल 23 नवंबर को है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल देशभर में 38 लाख शादियां हो सकती हैं।
आम आदमी की शादी सुर्खियों में नहीं रहतीं, हालांकि हाल ही में कुछ ऐसी शादियां हुई हैं, जो पैसों के कारण काफी दिनों तक चर्चा का विषय रहीं।
आइए आज आपको 5 ऐसी ही चर्चित शादियों के बारे में बताते हैं।
#1
हरियाणा: शादी में दूल्हे को पहनाई गई 20 लाख रुपये की माला
हाल ही में हरियाणा में हुई एक शादी में दूल्हे को नोटों की माला पहनाने के रिवाज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हे को 20 लाख रुपये की माला पहने देखा गया था।
इंस्टाग्राम पर दिलशादखान कुरेशीपुर नामक अकाउंट द्वारा वीडियो को अपलोड किया गया, जिसमें दूल्हा एक छत पर खड़ा है और उसके गले में 500-500 के नोटों से बनी एक बहुत लंबी नोटों की माला है।
#2
राजस्थान: 2 भाइयों ने भांजी के मायरे में दिए 71 लाख रुपये और सोना-चांदी
इसी साल फरवरी में राजस्थान के राजोद गांव के 2 भाइयों ने अपनी भांजी के मायरे में 71 लाख नकदी, 41 तोला सोना और 5 किलो चांदी के आभूषणों का मायरा भरा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी बहन को डॉलर के नोटों से सजी चुनरी भी ओढ़ाई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
राजोद गांव के सतीश गोदारा और उनके छोटे भाई मुकेश गोदारा ने अपनी बहन संतोष की बेटी की शादी में यह मायरा भरा।
#3
राजस्थान: भांजी की शादी में भरा 3.21 करोड़ रुपये का मायरा
मार्च में राजस्थान के नागौर जिले के झाड़ेली गांव में घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की शादी हुई।
इस दौरान अनुष्का के 3 मामा 3.21 करोड़ रुपये का मायरा और कई उपहार लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने मायरे की थाली में 81 लाख रुपये नकद रखें। इसके अलावा उन्होंने खेती के लिए 16.5 बीघा जमीन, 30 लाख रुपये की कीमत का प्लॉट, 41 तोला सोना और 3 किलो चांदी के गहने भी दिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मायरे का वीडियो
फिर मायरा दहेज से अलग कैसे हुआ ? बस देने का तरीका ही अलग दिख रहा है.#Nagaur pic.twitter.com/gzVhmA9onG
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) March 16, 2023
#4
राजस्थान: बहन की शादी में भाइयों ने दिया 8 करोड़ रुपये का दहेज
मार्च में ही राजस्थान के नागौर जिले में स्थित ढींगसारा गांव के 4 भाइयों ने अपनी बहन को उसकी शादी पर दहेज के रूप में 8 करोड़ और 31 लाख रुपये दिए।
दहेज में 2.21 करोड़ रुपये नकद, भगवानदास गांव में 50 लाख रुपये की 1 बीघा जमीन और 71 लाख रुपये का एक किलो से ज्यादा सोना शामिल रहा।
इसके अलावा 9.8 लाख रुपये की 14 किलो चांदी और 800 सिक्के भी दहेज में शामिल रहे।
#5
राजस्थान: भाइयों ने बहन को 500-500 रुपये के नोटों से सजी चुनरी ओढ़ाई
पिछले साल 2022 में नागौर जिले में ही 3 किसान भाईयों ने अपनी 2 भांजियों की शादी में करीब 71 लाख रुपये का मायरा भरा।
इस दौरान उन्होंने अपनी बहन को 500-500 रुपये के नोटों से सजी चुनरी भी ओढ़ाई थी।
जानकारी के मुताबिक, 30 साल से तीनों भाई अपनी भांजियों की शादी के मायरे के लिए रुपयो जमा कर रहे थे। शुरू से ही परिवार की इच्छा थी कि दोनों भांजियों का मायरा गाजे-बाजे के साथ भरा जाए।