कुत्ते द्वारा चबाई और कचरे में फेंकी जाने वाली गुड़िया 54 लाख रुपये में हुई नीलाम
अगर कोई गुड़िया पुरानी हो जाए तो लोग उसे कचरे में फेंक देते हैं या फिर किसी गरीब बच्चे को दान कर देते हैं। हालांकि, हाल ही में ब्रिटेन की एक नीलामी में 100 साल से अधिक पुरानी गुड़िया 53,000 पाउंड यानी 54 लाख रुपये से भी ज्यादा में नीलाम की गई है। इस गुड़िया के दाहिने पैरे को कुत्ते ने चबा लिया था और इसकी स्थिति कचरे में फेंकने लायक थी। आइए इस गुड़िया की खासियत जानते हैं।
अमेरिकी शख्स ने खरीदी गुड़िया
1910 की इस अनोखी गुड़िया को टीसाइड के ऑक्शन हाउस वेक्टिस में बेचा गया। अमेरिका के एक शख्स ने इसे 54,16,612 रुपये में खरीदा है, लेकिन अभी तक पहचान सामने नहीं आई है। BBC के मुताबिक, यह उच्च गुणवत्ता वाली गुड़िया थी, जो हर 20-30 वर्षों में केवल एक बार ही बिक्री के लिए आती है। इसके बिकने की उम्मीद 17,000 पाउंड यानी 17 लाख रुपये तक थी, लेकिन यह तय राशि से 3 गुना ज्यादा में बिकी है।
प्रथम विश्व युद्ध के बाद बाजारों से गायब हुई ऐसी गुड़िया
यह गुड़िया असल बच्चे की तरह लगती है और इसे कई सालों पहले किशोरों की बजाय वयस्क संग्राहकों के लिए बनाया जाता था। हालांकि, प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में फैशन बदल गया और ऐसी महंगी गुड़िया बाजारों से धीरे-धीरे गायब होने लगी। इस हिसाब से यह एक कीमती वस्तु है, इसलिए इतनी खराब होने पर भी इसे कचरे में नहीं फेंका गया। विक्रेता के अनुसार, गुड़िया पहले उनकी दादी और फिर उनकी मां की थी।
नीलामी कंपनी ने गुड़िया को बताया दुर्लभ चीज
अपनी वेबसाइट पर नीलामी कंपनी ने गुड़िया की विशिष्टता के बारे में लिखा, 'गुड़िया एक असल बच्चे का मॉडल लगता है, जिसका पहनावा भी असली ही लगता है। यह दुनिया की सबसे दुर्लभ चीजों में से एक है। हालांकि, गुड़िया के दाहिने हाथ से तर्जनी अंगुली गायब है और परिवार के कुत्ते ने उसका पैर भी चबा रखा है। उसे नई गेंद के जोड़ से ठीक करने के बाद बेचा गया है।'
इसी साल 20 मई को नीलाम हुई डरावनी गुड़िया
कुछ समय पहले अमेरिका के टेक्सास समुद्र तट के किनारे बेहद डरावनी कई गुड़िया मिल रही थी, जिन्हें एक नीलामी में बेचा जाता है। इस साल 20 मई को पोर्ट अरानास के रॉबर्ट्स प्वाइंट पार्क में वार्षिक टोनी ट्रैश टू ट्रेजर नीलामी में इन गुड़ियों को बेचा गया। इस नीलामी ने साल 2022 में उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब 'लास्ट वीक टुनाइट' के मेजबान जॉन ओलिवर ने डरावनी गुड़िया के लिए लगभग 8 लाख रुपये का भुगतान किया था।