Page Loader
ब्रिटेन: नशे में धुत दंपति ने एयरलाइन कर्मचारियों से की मारपीट, बच्चे को जमीन पर पटका
मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर नशे में धुत दंपति ने एयरलाइन कर्मचारियों से मारपीट की (तस्वीर: विकिमीडिया)

ब्रिटेन: नशे में धुत दंपति ने एयरलाइन कर्मचारियों से की मारपीट, बच्चे को जमीन पर पटका

लेखन गजेंद्र
May 26, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

ब्रिटेन के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर एक दंपति ने शराब के नशे में TUI एयरलाइन के कर्मचारियों से मारपीट और बदसलूकी की। दंपति ने गुस्से में अपने बच्चे को भी जमीन पर पटक दिया। हालांकि, बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी बेथ जोन्स (27) और उनके पति कीरन कुन्ना (30) को झगड़ा करने पर फ्लाइट से उतार दिया गया। दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है। विमान काफी देर बाद उड़ान भर पाया।

मारपीट

एयरलाइन कर्मचारियों ने कोर्ट में बताई आपबीती

टेमसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान एयरलाइन कर्मचारियों ने आपबीती बताई। कर्मचारी ब्रायन विल्सन ने कहा कि फ्लाइट में हालात खराब हो गए थे, दोनों नशे में थे और अपने बच्चे को नहीं संभाल पा रहे थे। विल्सन ने बताया कि दंपति लड़खड़ा रही थी। बात दें कि आरोपी जोन्स ने 10 साल तक नर्स के रूप में कार्य किया है और हाल ही में उन्होंने नौकरी छोड़ी है। दोनों पर जुर्माना लगाया गया है।