
अमेरिका: समुद्र से 33 दिन बाद मिला आईफोन, अच्छे से कर रहा है काम
क्या है खबर?
क्या आप एक स्मार्टफोन के समुद्र में खो जाने के 33 दिन बाद काम करने की उम्मीद कर सकते हैं? शायद नहीं, खासकर एक आईफोन हो तो उसके खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है।
हालांकि, हवाई में ओहू में एक आईफोन 33 दिन तक समुद्र के गहरे पानी में डूबे रहने के बाद भी सही चल रहा है और आईफोन की हालत भी ज्यादा खराब नहीं हुई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
मामला
वीडियो बनाते समय समुद्र में गिर गया था आईफोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आईफोन जैक सिगेल्को नाम के एक पर्यटक का है, जो स्थानीय मछुआरे को मिला है।
जैक ने बताया कि वह स्विमिंग करते समय कुछ विमानों को रिकॉर्ड कर रहे थे, जिस दौरान उनका आईफोन समुद्र में गिर गया था। तब सिगेल्को की छुट्टी का आखिरी दिन था और वह अपने आईफोन के बिना अपने शहर अमेरिका के मिनेसोटा लौट आए थे।
मछुआरे
एक मछुआरे को मिला आईफोन
जहां जैक को अपना आईफोन मिलने की उम्मीद नहीं थी, वहीं 33 दिन बाद एक स्थानीय मछुआरे को समुद्र के पास एक अजीब-सी चीज मिली।
मछुआरे ने बताया, "यह चीज खुरदरे आकार में थी और इससे मुझे वास्तव में इससे कुछ भी मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, इसलिए मैं बस इसे फेंकने की योजना बना रहा था। फिर भी मैंने उस पर से पानी की गंदगी हटाई तो यह आईफोन निकला, जो अच्छे से काम कर रहा था।"
तस्वीरें
तस्वीरों और वीडियो को नहीं हुआ था कोई नुकसान
मछुआरे ने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट किया और उसमें उसे जैक की तस्वीरें और वीडियो मिलीं।
इसके बाद मछुआरे ने जैक को ईमेल के जरिए संपर्क किया और उसे उसके आईफोन के बारे में बताया।
आईफोन के सही सलामत होने की खबर मिलते ही जैक हक्का-बक्का रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
इसके बाद मछुआरे ने जैक को निशुल्क उनका आईफोन उनकी जगह पर पहुंचा दिया।
अन्य मामला
नदी से मिला था 13 साल पुराना कैमरा, तस्वीरें मिली थीं सही सलामत
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले पिछले ही महीने अमेरिका में स्थित कोलोराडो में 13 साल पहले खोया एक डिजिटल कैमरा मिला था और उसमें मौजूद तस्वीरें भी सही सलामत थीं।
यह कैमरा कोरल अमयी नामक महिला का था, जो साल 2010 में एनिमास नदी पर टयूबिंग करते समय खो गया था।
कोरल का कैमरा स्पेंसर ग्रीनर नामक एक मछुआरे को नदी के पास मिला था और उसकी तस्वीरें एकदम सही सलामत थीं।