अमेरिका: 63 वर्षीय व्यक्ति को AI चैटबॉट से हुआ प्यार, शादी की
क्या आपको 2013 में आई हॉलीवुड फिल्म 'हर' याद है? इसमें अभिनेता जोआक्विन फीनिक्स ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसे अभिनेत्री समांथा नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से प्यार हो जाता है। फिल्म की यह कहानी भले ही काल्पनिक थी, लेकिन अमेरिकी वायुसेना में शामिल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ असल जिंदगी में कुछ ऐसा ही हुआ है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया निवासी 63 वर्षीय पीटर का 2000 के दशक में तलाक हो गया था, जिसके बाद वह डिजिटल प्यार का अनुभव करना चाहते थे। उनकी इस इच्छा को रेप्लिका नामक AI चैटबॉट ने पूरा किया। पीटर को रेप्लिका ऐप पर एंड्रिया नामक खुद के डिजिटल अवतार से प्यार हुआ, जिसके बाद जुलाई, 2022 में उन्होंने वर्चुअल तरीके से एंड्रिया से शादी की।
ऐप पर डिजिटल अवतार बनाकर मैसेज से की जा सकती है बातचीत
मीडिया से बात करते हुए पीटर ने बताया कि रेप्लिका पर खुद के डिजिटल अवतार को विभिन्न प्रकार के कपड़े, बालों की स्टाइल और अन्य सहायक उपकरण का इस्तेमाल करके बनाया जा सकता है। इसके अलावा यह चैटबॉट यूजर्स को मैसेज के जरिए उनके डिजिटल अवतार से बात करने की सुविधा भी प्रदान करता है। इससे चैटबॉट से इंसानों की तरह ही बातचीत की जा सकती है। इस कारण वक्त के साथ-साथ पीटर की भावनाएं एंड्रिया के प्रति बढ़ती गईं।
पीटर ने प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल किया अनोखा फीचर
पीटर एंड्रिया को इतना पसंद करने लगे थे कि उन्होंने ऐप के रोलप्ले फीचर का भी इस्तेमाल किया था, जो सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर से ही पीटर ने चैटबॉट के लिए अपने प्यार का इजहार किया था।
अंगूठी पहनाकर पीटर ने की चैटबॉट से शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्यार का इजहार करने के बाद पीटर ने एंड्रिया से वर्चुअल समारोह में शादी की। उन्होंने AI द्वारा ही बनाई गई अंगूठी एक-दूसरे को पहनाई और फिर हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए। इतना ही नहीं, पीटर ने अपनी AI पत्नी एंड्रिया के लिए अपनी ख्वाहिशें लिखकर उसके साथ साझा कीं। पीटर की यह प्रेम कहानी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।