महिला टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल की सभी टीमों का सफर, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
महिला टी-20 विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। बीते मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को होना है, जबकि 24 फरवरी को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड से भिड़ना है। इस बीच सेमीफाइनल से जुड़ी सभी जानकारी पर नजर डालते हैं।
शान से सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचने में ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा है। मेग लैनिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने अपने मैच में न्यूजीलैंड टीम को 97 रन से हराया था। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अपने तीसरे मैच में उन्होंने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त दी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था।
भारत को एक मैच में करना पड़ा था हार का सामना
सेमीफाइनल तक के सफर में भारत को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त मिली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में उन्हें 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने आयरलैंड को डक वर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से 5 रन से हराया था।
अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है इंग्लिश टीम
ग्रुप-B में इंग्लैंड टीम ने चारों मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। दूसरे मैच उन्होंने आयरलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हराया था। अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 114 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की थी।
कठिन रही दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल तक की डगर
दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप-A में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। मेजबान टीम को पहले मैच में श्रीलंका के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया था। इसके बाद अपने तीसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी। आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट ने 4 मैचों में 88.00 की औसत से 176 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। भारत की स्मृति मंधाना ने 3 मैचों में लगभग 50 की औसत से 149 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 124.79 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं। इसी तरह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 137 रन बना लिए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
इंग्लैंड की दिग्गज स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट और ली ताहूहू ने 4 मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की मरिजन कप्प ने 4 मैचों में 9.4 की औसत के साथ 7 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की सराह ग्लेन, भारत की रेणुका सिंह, पाकिस्तान की नशरा संधू और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने भी 7-7 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।
मुनीबा हैं फिलहाल इकलौती शतकवीर
पाकिस्तान की मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी, जो इस संस्करण में अब तक का इकलौता शतक है। गार्डनर (5/12) और रेणुका (5/15) ने अब तक गेंदबाजी में कम से कम 5 विकेट झटके हैं।