रेणुका सिंह बनीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट लेने वाली तीसरी भारतीय महिला, बनाए ये रिकॉर्ड
महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके हैं। उनका यह पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। वह पहली भारतीय महिला तेज गेंदबाज बनी हैं जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 5 विकेट लिए हैं। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का विश्व कप में सबसे शानदार प्रदर्शन है।
रेणुका ने बनाए ये रिकॉर्ड
रेणुका टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से 5 विकेट लेने वाली तीसरी महिला गेंदबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा झूलन गोस्वामी और प्रियंका रॉय कर चुकी हैं। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3.5 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए थे। प्रियंका ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे। रेणुका अब भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे शानदार आंकड़े दर्ज करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
टी-20 क्रिकेट में रेणुका के आंकड़े
27 साल की रेणुका की गिनती दुनिया की सबसे शानदार गेंदबाजों में होती है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अब तक 30 मैच खेले हैं और 22.53 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहले दो बार 4-4 विकेट लिए हैं। अब उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 हो गया है। यह किसी भी भारतीय महिला का भारत के बाहर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। उन्होंने अपना पहला टी-20 मुकाबला 2021 में खेला था।
2022 में रेणुका ने किया था शानदार प्रदर्शन
2022 में रेणुका ने 22 मैचों में 23.95 की औसत और 6.50 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में चार विकेट भी लिए। 2021 में डेब्यू करने वाली रेणुका को उस साल तीन ही मैच खेलने का अवसर मिला था, जिसमें उन्होंने केवल एक विकेट लिया था। 27 वर्षीय रेणुका इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में आठवें नंबर की गेंदबाज हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में 1.50 करोड़ खर्च किए
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए मुंबई में हुई नीलामी में इस युवा सनसनी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें, WPL का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च, 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा। सभी मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई स्टेडियम में खेले जाएंगे। रेणुका ने भारत के लिए सात वनडे मुकाबलों में 14.89 की शानदार औसत से 18 विकेट ले चुकी हैं।
रेणुका ने ऐसे क्रिकेट खेलना शुरू किया
जब रेणुका ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वह हमेशा लड़कों के साथ खेलने के लिए घर या पड़ोस से लकड़ी या प्लास्टिक के बल्ले ले आती थी। कभी-कभी वह रोते हुए घर लौट आती कि बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की उसकी बारी नहीं आई। जब उन्होंने गांव के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया तब उनके घर वालों ने नया बल्ला और गेंद खरीदी। बचपन में जीती हुई सारी ट्राफियां उनके घर की एक छोटी सी अलमारी में रखी हैं।