Page Loader
महिला टी-20 विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत की है (तस्वीर: ट्विटर/@AusWomenCricket)

महिला टी-20 विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

Feb 12, 2023
10:07 am

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2023 में शनिवार रात बोलैंड पार्क में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से मात दे दी। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित हो रहे इस विश्व कप में पांच बार की विश्व कप विजेता टीम ने उम्मीद के मुताबिक चैंपियन की तरह प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। आइए इस मैच के उतार-चढ़ाव और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 173 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से एलिसा हिली (55) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 174 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम 14 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 76 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एमिलिया केर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (5/12) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

रिपोर्ट

एलिसा हिली ने जमाया 13वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 

ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी हिली ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 144.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 55 रन बनाए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक रहा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान मेग लैनिंग के साथ 70 रनों की साझेदारी निभाई। चौथे विकेट के लिए उन्होंने एलिसा पेरी (40) के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी (50) पूरी की।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं हिली 

हिली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और विश्व की 11वीं सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उनके नाम 137 मैचों में 128.26 की स्ट्राइक रेट से 2,355 रन दर्ज हैं। वह इस फॉर्मेट में शतक जमाने वाली चुनिंदा खिलाड़ियो में से एक हैं।

रिपोर्ट

एश्ले गार्डनर ने पहली बार लिए पांच विकेट 

अनुभवी गेंदबाज गार्डनर ने पहली बार अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पांच विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4.00 की बेहद किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल 12 रन खर्च करते हुए पांच विकेट लिए। गार्डनर (68 मैच) ऑस्ट्रेलिया की ओर से 48 विकेट लेने के अलावा 1,969 रन भी बना चुकी हैं। गार्डनर के अलावा मैच में मेगन शट्ट भी दो विकेट लेने में सफल रहीं। डार्सी ब्राउन और पेरी ने एक-एक विकेट लिया।

रिपोर्ट

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

हिली (14) महिला क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में संयुक्त रूप से विश्व की नौवीं सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लिजेस ली और वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन की बराबरी हासिल कर ली हैं। गार्डनर इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की छठी सबसे अधिक विकेट (48) लेने वाली गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में एरिन ओसबोर्न की बराबरी हासिल कर ली है।