LOADING...
महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइल में पहुंच गई है (फोटो: ट्विटर/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड्स

Feb 20, 2023
10:01 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 18वें मकाबले में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 5 रन (DLS) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-B से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत की यह टूर्नामेंट के 4 मैचों में तीसरी जीत है, वहीं आयरलैंड ने अपने सभी 4 मैच हारे हैं। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

भारत ने ऐसे जीता मुकाबला 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (87) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आयरलैंड की पारी (54/2) में 8.2 ओवर का ही खेल हुआ था कि तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भी जब लगातार बारिश होती रही तो डकवर्थ लुइस नियम (DLS) के तहत भारत को 5 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

रिपोर्ट

पहले ओवर में लड़खड़ाई आयरलैंड टीम 

आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। आयरलैंड ने शुरुआत से ही तेज खेलने पर ध्यान दिया। रेणुका सिंह के ओवर की पहली गेंद पर ओपनर एमी हंटर (1) रनआउट हो गईं, इसके बाद पांचवीं गेंद पर ओर्ला (0) बोल्ड हो गईं। इसके बाद गेबी लेविस ने कप्तान डेलनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी हुई।

Advertisement

रिपोर्ट

मंधाना के अलावा सभी बल्लेबाजों ने किया निराश 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी मंधाना के ईर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई दी। भारत के कुल स्कोर 155 रनों से में 87 (56) तो अकेले मंधाना ने ही बनाए, वहीं अन्य सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 58 (64) रन ही बनाए और 10 रन अतिरिक्त आए। भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए मंधाना और शफाली वर्मा (24) के बीच हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मंधाना और हरमनप्रीत कौर (13) के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई।

Advertisement

रिपोर्ट

मंधाना ने जमाया 22वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 

मंधाना ने इस पारी में 155.36 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 3 आसमानी छक्के जमाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक रहा, वहीं इस विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। इस मुकाबले में मंधाना ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। वह इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने बल्लेबाज बन गई हैं। भारतीय बल्लेबाज से अधिक अर्धशतक न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (25) ने जमाए हैं।

रिपोर्ट

भारत के लिए टी-20 विश्व कप मैचों में सबसे बड़ी पारियां (महिला और पुरुष) 

मंधाना भारत की ओर से टी-20 विश्व कप मैचों में दूसरी सबसे अधिक 80 रनों से अधिक की पारियां खेलने वाली बल्लेबाज (महिला और पुरुष) बन गई हैं। 103 - हरमनप्रीत बनाम न्यूजीलैंड 101* - सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका 89* - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज 87 - मंधाना बनाम आयरलैंड (आज) 83 - मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया 82* - कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया 82* - कोहली बनाम पाकिस्तान 79* - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

रिपोर्ट

हरमनप्रीत ने बनाए ये खास रिकॉर्ड 

हरमनप्रीत (13) इस मुकाबले में बल्ले से तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन कई रिकॉर्ड्स उन्होंने अपने नाम किए। वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने अपने 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाली वह विश्व की चौथी महिला बल्लेबाज बन गईं। इसके अलावा हरमनप्रीत (95) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी भी बनी।

Advertisement