महिला टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, ये बने रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप के 15वें मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए तजमिन ब्रिट्स की 45 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 124/6 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तालिया मैक्ग्राथ (57) के अर्धशतक की बदौलत 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पॉवरप्ले के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए। ठीक-ठाक शुरुआत के बाद प्रोटियाज टीम ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए और ब्रिट्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। ऑस्ट्रेलिया से जॉर्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 40 रन तक 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में एशले गार्डनर (28*) और मैक्ग्राथ (58) ने जीत दिला दी।
अपने छठे अर्धशतक से चूकी ब्रिट्स
सलामी बल्लेबाज ब्रिट्स ने 36 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के छठे अर्धशतक बनाने से चूक गई। अच्छी बल्लेबाजी कर रही ब्रिट्स ऑस्ट्रेलिया की लेग ब्रेक गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहैम की गेंद पर बोल्ड हो गई। ब्रिट्स ने अब तक 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 26.6 की औसत से 665 रन अपने नाम कर लिए हैं।
मैक्ग्राथ ने लगाया पांचवा अर्धशतक
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आई मैक्ग्राथ ने 33 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। आउट होने से पहले उन्होंने 10 चौके लगाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें 61.4 की औसत और 142.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 614 रन हो गए हैं। इस बीच 91 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
मरिजाने कप्प ने झटके 2 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मरिजाने कप्प ने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनके अब तक 91 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.68 की औसत से 72 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में न्यूजीलैंड की लिया ताहुहू (70) को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ-साथ उन्होंने श्रीलंका की इनोका राणावीरा, वेस्टइंडीज की शनेल डेली, बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता अपना चौथा मैच
ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में अपना चौथा मैच जीता है और ग्रुप-A में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अपने पहले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 97 रन से हराया था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। श्रीलंका की टीम भी उनके विजय रथ को रोकने में नाकाम रही थी और 6 विकेट से हार मिली थी।