महिला टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, बनाए रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जीत के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ड्ट (66*) और तजमिन ब्रिट्स (50*) के अर्धशतकों की बदौलत हासिल कर लिया। सेमीफाइनल में अब प्रोटियाज टीम का सामना इंग्लैंड से होना है। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जोरदार जीत
पहले खेलते हुए बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही और टीम ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट खोकर 23 रन बनाए। इसके बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया। कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 30 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका से मरिजन कप्प और अयाबोंगा खाका ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने नाबाद अर्धशतक लगाकर 17.5 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।
वोल्वार्ड्ट ने लगाया पांचवा अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आई वोल्वार्ड्ट ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 56 गेदो में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। यह उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर बन गया है। उन्होंने अब तक 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें 29.24 की औसत से 965 रन बना लिए हैं।
ब्रिट्स ने लगाया छठा अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रिट्स ने भी शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों को सम्मान दिया। उन्होंने टिक जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 51 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए और यह उनका छठा अर्धशतक है। उन्होंने अब 34 मैचों में 28.60 की औसत से 715 रन बना लिए हैं। वह पिछले मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गए थे।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
कप्प ने अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अब 92 मैचों में 19.37 की औसत से 74 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में वेस्टइंडीज की शनेल डेली (72) और श्रीलंका की रणवीरा (73) को पीछे छोड़ दिया है। अयाबोंगा खाका ने 21 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की। उनके अब 43 विकेट हो गए हैं। नॉनकुलुलेको म्लाबा और शबनीम इस्माइल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
24 फरवरी को इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका ने 4 में से 2 मैच जीतकर ग्रुप-A में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रोटियाज टीम का सामना सेमीफाइनल में 24 फरवरी को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम से होना है।