महिला टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित विश्व कप के इस मुकाबले का पाकिस्तान के लिए परिणाम के लिहाज से ज्यादा महत्व नहीं था। ग्रुप-B से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से नताली स्कीवर (81*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 214 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से तुबा हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। इं ग्लैंड की ओर से स्कीवर और शॉर्लेट डीन ने 2-2 विकेट लिए।
महिला टी-20 विश्व कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
महिला टी-20 विश्व कप में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज था, जिसने 2020 के संस्करण में थाईलैंड को 113 रनों से हराया था।
महिला टी-20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के दम पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 20 जून, 2018 में आया था, तब टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 250/3 रन बनाए थे। यह महिला टी-20 विश्व कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। विश्व कप में पहली बार किसी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया है।
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और दूसरे ही ओवर में सोफिया डंकले (2) के रूप में पहला विकेट खो दिया। इसके बाद एलिस केप्सी (6) भी जल्दी आउट हो गई। डेनियल व्हायट (59) और स्कीवर ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी की। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए नताली और एमी जोंस (47) के बीच 48 गेंदों में ही 95 रनों की तूफानी साझेदारी हुई।
स्कीवर ने जमाया 12वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
स्कीवर ने 202.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में ही 81* रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी जमाया। 30 साल की स्कीवर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 12वां अर्धशतक रहा। इस फॉर्मेट में यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी पारी भी रही। स्कीवर 107 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.68 की औसत से 2,135 रन बना चुकी हैं। वह इंग्लैंड की ओर से चौथी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
मौजूदा महिला टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन स्कीवर के
मौजूदा महिला टी-20 विश्व कप में स्कीवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। वह 4 मैचों में 80.50 की औसत से 176 रन बना चुकी हैं। भारत की स्मृति मंधाना 3 मैचों में 149 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दाएं हाथ की बल्लेबाज स्कीवर (12) इंग्लैंड की ओर से संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने शॉर्लेट एडवर्ड्स की बराबरी हासिल कर ली है। स्कीवर (6) टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। स्कीवर (6) टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक मैचों में नॉट आउट रहने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं।