महिला टी-20 विश्व कप: एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 97 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाज एश्ले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने सिर्फ 4.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की, उनके अलावा मेगन शट्ट ने 2 विकेट लिए। डार्सी ब्राउन और एलिसा पेरी को एक-एक सफलता मिली। आइए गार्डनर के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 क्रिकेट में गार्डनर का प्रदर्शन
टी-20 क्रिकेट में एश्ले गार्डनर ने अपना पहला मैच 17 फरवरी 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्हें अब तक 68 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है और इस खिलाड़ी ने 48 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में उनका औसत 19.04 का रहा है और उन्होंने सिर्फ 6.23 की इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं। अपने टी-20 करियर में अब तक उन्होंने 880 गेंदें फेंकी हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 914 रन बनाए हैं।
बल्लेबाजी में भी गार्डनर करती आई हैं कमाल
टी-20 क्रिकेट में गार्डनर का बल्ला भी जमकर बोलता है। वह 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.72 की औसत और 133.62 की स्ट्राइक रेट से 1,069 रन बनाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 122 चौके और 36 छक्कों के साथ टी-20 में 19 कैच भी ले चुकी हैं। उन्होंने अब तक 800 गेंदों का सामना किया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन है।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है गार्डनर का प्रदर्शन
गार्डनर ने अपना पहला वनडे मुकाबला 2 मार्च, 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते आई हैं। अब तक उन्हें 52 वनडे मैच में मौका मिला है और उन्होंने 24.50 की औसत से 686 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 117.26 का रहा है। अपने वनडे करियर में वह 4 अर्धशतक लगा चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है।
गेंदबाजी में गार्डनर का रिकॉर्ड
गार्डनर ने 52 मैच में 24.34 की औसत से 58 विकेट लेने में कामयाब रही हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 का रहा है। उन्होंने 4.09 की इकॉनमी से रन दिए हैं। गार्डनर तीन टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं। इसमें वह 39.25 की औसत से 157 रन और 42.75 की औसत से 4 विकेट लेने में भी कामयाब रही हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन है। वह टेस्ट क्रिकेट में दो अर्धशतक लगा चुकी हैं।