महिला टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया, बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप के दूसरे मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की जीत से शुरुआत की है। बोलैंड पार्क में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 15वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 47 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। इसके बाद कैरेबियाई टीम ने निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआती छह ओवर में 2 विकेट खोकर 58 रन जोड़े। वहीं सोफिया डंकले (34) और नताली साइवर (40*) ने उम्दा पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया।
पेरी से आगे निकली मैथ्यूज
वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के सातवां अर्धशतक बनाने से चूक गई। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए। उन्होंने अब तक 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.64 की औसत से 1,493 रन बना लिए हैं। उन्होंने रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पेरी ने 133 मैचों में 1,475 रन बनाए हैं।
एक्लेस्टोन ने चटकाए तीन विकेट
एक्लेस्टोन ने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने मैथ्यूज, अफी फ्लेचर और जैदा जेम्स के विकेट चटकाए। उनके अब 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15.93 की औसत से 89 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन और पाकिस्तान की सना मीर की बराबरी कर ली है। एक्लेस्टोन के अलावा सारा ग्लेन और कैथरीन ब्रंट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
साइवर और नाइट ने की उपयोगी साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब इंग्लैंड ने 50 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया तब साइवर बल्लेबाजी के लिए आई। उन्होंने 30 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,999 रन हो गए हैं। कप्तान हीथर नाइट ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। साइवर और नाइट ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े।