गेंद से छोड़छाड़ करते पकड़े गए वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन, ICC ने लगाया बैन
सोमवार को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में बॉल टेंपरिंग करने के आरोप में अंतर्राट्रीय क्रिकेट परिषद ने वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है। पूरन अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही वह इसके बाद भारत के खिलाफ पहले टी-20 में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
अनुच्छेद 2.14 का उल्लंघन करने के मामले में पूरन पर लगा बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरन बॉल टेंपरिंग करते हुए टीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद ICC ने जांच में पूरन को आचार संहिता के स्तर 3 के अनुच्छेद 2.14 का उल्लंघन का दोषी पाया। ICC ने इसके बाद पूरन को चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है। हालांकि, पूरन ने ICC के सामने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है।
वीडियो में गेंद से छेड़छाड़ करते दिख रहे थे निकोलस पूरन
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडिय में खेले गए तीसरे वनडे में पूरन ने गेंद से छेड़छाड़ कर उसकी स्थिति को बिगाड़ दिया था। पूरन की यह हरकत टीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पूरन गेंद को अंगूठे के नाखून से स्क्रैच कर उसकी चमक को खराब कर रहे हैं। दरअसल, पूरन ने अपनी लोवर से गेंद को साफ करने के दौरान बॉल टेंपरिंग की थी।
बॉल टेंपरिंग करते हुए निकोलस पूरन का वीडियो
गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए की जाती है बॉल टेंपरिंग
आप सोच रहे होंगे कि आखिर बॉल टेंपरिंग की क्यों जाती है, तो आपको बता दें कि गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए बॉल टेंपरिंग की जाती है। दरअसल, गेंदबाज़ नई गेंद से आसानी से स्विंग करा लेता है, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हो जाती है और उसकी शाइन चली जाती है, तो विकेट लेना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण अक्सर क्रिकेट में गेंद को रिवर्स कराने के लिए बॉल टेंपरिंग की जाती है।
बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर लग चुका है एक साल का बैन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग के आरोप में बैन हो चुके हैं, लेकिन 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को संदेश देने के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद 1-1 साल के लिए बैन कर दिया था। साथ ही इसी मामले में कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था। ICC ने बॉल टेंपरिंग को लेकर सख्त रुख अपनाया है और नियमों में बदलाव भी किए हैं।
जानिए क्या है बॉल टेंपरिंग को लेकर ICC का नियम
क्रिकेट के कानून अंडर लॉ 41 और सब-सेक्शन 3 के तहत बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने पर ICC उस खिलाड़ी को पहले उस सीरीज़ में बैन (जिसमें गेंद से छेड़छाड़ की गई हो), जुर्माना और अपोज़िट टीम को 5 रन पेनलटी के रूप में देता था। हालांकि, स्मिथ और वार्नर के बॉल टेंपरिंग प्रकरण के बाद जुलाई 2018 में ICC ने नियमों को सख्त करते इसके लिए चार टी-20, 6 टेस्ट या 12 वनडे बैन का प्रावधान किया है।