Page Loader
पाकिस्तान का ये गेंदबाज़ है दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेटर, कद जानकर हो जाएंगे हैरान

पाकिस्तान का ये गेंदबाज़ है दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेटर, कद जानकर हो जाएंगे हैरान

Nov 07, 2019
07:36 pm

क्या है खबर?

विश्व क्रिकेट में अपने तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मशहूर पाकिस्तान ने एक और तेज़ गेंदबाज़ को ढ़ूंढ़ निकाला है, जिसको खेलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होने वाला है। दुनिया के इस सबसे लंबे क्रिकेटर की खोज पाकिस्‍तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने की है। सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज़ की फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है। आश्‍चर्यजनक बात यह है कि इस गेंदबाज की लंबाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे लंबे क्रिकेटर मोहम्मद इरफान से भी ज्यादा है।

जानकारी

सात फीट पांच इंच लंबा है यह गेंदबाज़, पाकिस्तान से खेलने का है सपना

इस युवा तेज़ गेंदबाज़ का नाम मोहम्‍मद मुदस्‍सर है। 21 साल के मुदस्‍सर पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले हैं। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुदस्‍सर 'बैटल ऑफ कलंदर्स' के फाइनल में अपनी लंबाई के कारण आकर्षण का केंद्र रहे। बता दें कि मुदस्‍सर की लंबाई 7 फीट, 5 इंच है। फिलहाल मुदस्‍सर लाहौर कलंदर्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एक साल के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं और उनका सपना पाकिस्तान के लिए खेलना है।

अनोखा कीर्तिमान

प्रथम श्रेणी क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे लंबे खिलाड़ी हैं मोहम्मद इरफान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 फीट, 5 इंच लंबे मोहम्‍मद मुदस्‍सर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। इस कारण अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे लंबे खिलाड़ी मोहम्मद इरफान ही हैं। इरफान की लंबाई 7 फीट, 1 इंच है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही इरफान का यह अनोखा रिकॉर्ड टूटने वाला है।

भारतीय खिलाड़ी

अबे कुरुविला और पंकज सिंह हैं भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर

अगर भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर की बात करें, तो इसमें अबे कुरुविला और पंकज सिंह का नाम आता है। केरला के कुरुविला ने 1997 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वहीं पंकज ने 2014 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था। इन दोनों ही तेज़ गेंदबाज़ों की लंबाई 6 फीट, 6 इंच है। कुरुविला ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में 25-25 विकेट लिए हैं। पंकज के नाम दो टेस्ट में 2 विकेट हैं।