Page Loader
19 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने नेट्स पर रोहित और धवन को किया आउट

19 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने नेट्स पर रोहित और धवन को किया आउट

Nov 02, 2019
12:20 pm

क्या है खबर?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच रविवार, 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज़ में विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते नज़र आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 से पहले भारतीय टीम दिल्ली में नेट्स पर अभ्यास कर रही है। अभ्यास सेशन में शनिवार को कुछ ऐसा ही, जिसने एक युवा गेंदबाज़ को रातो-रात स्टार बना दिया।

नेट्स

19 वर्षीय केशव दबास ने रोहित और धवन को किया आउट

भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले जब भारतीय टीम नेट्स पर अभ्यास कर रही तो दिल्ली के 19 वर्षीय केशव दबास ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट कर सभी को चौंका दिया। केशव ने पहले रोहित को नेट्स पर अपना शिकार बनाया। रोहित को केशव ने गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, गेंद ज्यादा स्विंग तो नहीं हुई, लेकिन रोहित लाइन में नहीं आ सके और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप में जा घुसी।

आउट

रोहित के बाद धवन को भी किया आउट

रोहित को आउट करने के कुछ ही मिनट बाद केशव ने फुल लेंथ गेंद पर शिखर धवन को भी आउट कर दिया। रोहित जहां लेज़ी शॉट खेलकर हुए आउट हुए, वहीं धवन एक आकर्षक शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को बल्ले से नहीं लड़ा सके और गेंद बैट और पैड के बीच से स्टंप में जा घुसी। यह ग्रीन पिच पर कोई वनडे या टी-20 नहीं खेला जा रहा था बल्कि भारतीय टीम नेट्स पर अभ्यास कर रही थी।

सेलिब्रेशन

रोहित-धवन को आउट करने के बाद केशव ने नहीं किया सेलिब्रेशन

19 साल के केशव ने नेट्स पर रोहित और धवन को आउट करने के बाद कोई सेलिब्रेशन नहीं किया। हालांकि, रोहित को आउट करने के बाद केशव ने हाथ हवा में उठाया, लेकिन तुरंत ही नीचे कर लिया। वहीं रोहित ने एक वरिष्ठ समर्थक की तरह रोहित ने गेंद को उठाया और वापस गेदंबाज की तरह फेंक दिया। इसके बाद केशव धवन को आउट करने के बाद भी चुपचाप ही रहे और नेट्स पर गेंद करते रहे।

परिचय

अब क्या बोलूं कुछ समझ नहीं आ रहा- केशव दबास

रोहित और धवन को नेट्स पर आउट करने के बाद केशव ने अंग्रेज़ अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है.......अब क्या बोलूं कुछ समझ नहीं आ रहा।" वहीं हेड कोच रवि शास्त्री और शार्दुल ठाकुर ने भी केशव की काफी तारीफ की। इस बारे में पूछने पर केशव ने हंसते हुए कहा, "मैंने रवि शास्त्री को नहीं सुना, लेकिन शार्दुल ने पूछा कि आप कौन से क्लब के लिए खेलते हो।"

नेट्स

पहली बार भारतीय बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी कर रहे थे केशव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के केशव दबास पहली बार भारतीय टीम के खिलाड़ियों के सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे। हालांकि, इससे पहले इसी साल जब ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारत आई थी, तो केशव ऑफिशियल नेट बॉलर थे, लेकिन उन्हें गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था। केशव सुरिंदर खन्ना क्रिकेट अकादमी के लिए खेलते हैं। केशव अपने पिता को खो चुके हैं, उनके घर में मां और एक भाई और बहन है।