रमीज़ राजा ने पाकिस्तानी टीम की फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- आठ खिलाड़ी हैं पैसेंजर ट्रेन
टी-20 क्रिकेट में किसी भी टीम में अच्छी फील्डिंग का होना बेहद जरूरी माना जाता है। इस फॉर्मेट में कई बार देखा गया है कि सिर्फ एक रन ही जीत या हार की वजह बन गया है। अगर किसी टीम की फील्डिंग बेहद खराब है तो उसका जीतना काफी मुश्किल होता है, कुछ ऐसा ही आज कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हो रहा है। इसी कमी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान की टीम में 11 में से 8 खिलाड़ी पैसेंजर हैं- रमीज़ राजा
विश्वभर में फेमस क्रिकेट कॉमेंटेटर रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिटनेस और फील्डिंग को लेकर पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लिए फील्डिंग एक गंभीर चिंता की बात है, क्योंकि खराब फील्डिंग से दबाव नहीं बनता है।" उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान की टीम में 11 में से 8 खिलाड़ी पैसेंजर हैं। बाबर आजम, शादाब खान और फखर ज़मान के अलावा कोई भी खिलाड़ी एथेलेटिक नहीं है। साथ ही खिलाड़ियों की फिटनेस सही नहीं है।"
फखर ज़मान की बल्लेबाज़ी की भी आलोचना की
रमीज़ राजा ने आगे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान की खराब बल्लेबाज़ी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "अगर आपका टॉप ऑर्डर फॉर्म में ना हो तो आप आक्रामक क्रिकेट नहीं खेल सकते। फखर काफी खराब फॉर्म में हैं और इसी कारण पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है।" उन्होंने आगे कहा, "बल्लेबाज़ी में बाबर अकेले ही लड़ रहे हैं। सोचिए, अगर बाबर किसी मैच में फेल हो गए तो हमारी बल्लेबाज़ी का क्या होगा।"
इस साल सिर्फ 6.25 की औसत से फखर ने बनाए हैं रन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में इस साल बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है। इस फॉर्मेट में इस साल फखर ने 8 मैचों में 6.25 की औसत से सिर्फ 50 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 17 रन रहा है। फखर के अगर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें, तो इस फॉर्मेट के 34 मैचों में फखर ने 22.91 की औसत से 756 रन बनाए हैं।
बेहद खराब दौर से गुज़र रही है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान इस वक्त बेहद खराब दौर से गुज़र रही है। हाल ही में पाकिस्तान को श्रीलंका ने उसके घर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। जबकि श्रीलंका ने अपने युवा खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजा था। क्रिकेट एक्सपर्ट इस टीम को श्रीलंका की बी टीम बोल रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी पाकिस्तान काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। पहला टी-20 रद्द होने के बाद दूसरे टी-20 में उसे सात विकेट से हार मिली थी।