
पाकिस्तान में मचा बवाल, तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का न्यूड वीडियो हुआ वायरल
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
हालांकि, इस बार शाहीन अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
दरअसल, शाहीन अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में शाहीन न्यूड नज़र आ रहे हैं।
आइये विस्तार से जानते हैं क्या है पूरी खबर।
वीडियो
शाहीन अफरीदी का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का एक न्यूड वीडियो कथित रूप से सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहीन किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं और वह वीडियो में अपने प्राइवेट पार्ट को दिखा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शाहीन का वीडियो पाकिस्तान की टिक-टॉक स्टार हरीम शाह के नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
वीडियो
हरीम शाह ने वीडियो शेयर करने से किया इनकार
शाहीन का वीडियो वायरल करने के आरोप के बाद हरीम शाह का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में हरीम शाह का कहना है कि उनका ट्विटर अकाउंट फेक है। वह आगे कह रही है कि उस अकाउंट को वह नहीं बल्कि कोई और यूज़ कर रहा है।
हरीम शाह आगे कह रही हैं कि उनके नाम से चलाए जा रहे किसी भी अकाउंट से उनका कोई संबंध नहीं है। हरीम शाह पाकिस्तान की फेमस टिक-टॉक स्टार हैं।
ट्विटर पोस्ट
हरीम शाह का वीडियो
Even the account of #HareemShah is also fake, she had confirmed that she's only on @tiktok_us @instagram all other accounts are fake..
— Rehman Mohmand (@Rehman0o) November 1, 2019
It's fake video @iHareemShah don't have any account in @Twitter .#shaheenafridi stay Strong ! pic.twitter.com/Tb6DxyBu0U
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं शाहीन अफरीदी
इस वीडियो पर अभी तक शाहीन अफरीदी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई बयान दिया है।
शाहीन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार, 3 नवंबर से खेला जाएगा।
बता दें कि शाहीन ने 2019 विश्व कप में पांच मैचों में 16 विकेट लिए थे।
जानकारी
शाहीन अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 21.18 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैचों में शाहीन ने 12 और 10 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
पुराना मामला
इससे पहले इमाम उल हक पर लगे थे 7-8 लड़कियों से अफेयर करने के आरोप
बता दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक की वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
इमाम पर 7-8 लड़कियों से अफेयर करने के आरोप लगे थे। हालांकि, इसके बाद इमाम ने सावर्जनिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने फैंस से माफी मांगी थी।
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने टीवी पर शादी के बाद अफेयर की बात भी कबूली थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था।