Page Loader
इन टिप्स को फॉलो करके अपने कपड़ो को रखें बैक्टीरिया मुक्त और रहें संक्रमण से सुरक्षित

इन टिप्स को फॉलो करके अपने कपड़ो को रखें बैक्टीरिया मुक्त और रहें संक्रमण से सुरक्षित

लेखन अंजली
May 14, 2020
12:19 pm

क्या है खबर?

ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है, वायरस और बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारियों को लेकर लोग सचेत हो रहे हैं। बीमारियों से बचाव में कपड़े भी हमारे लिए मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि कपड़े वातावरण में मौजूद धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया से हमारी सुरक्षा करते हैं। आज हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करने से आप अपने कपड़ो को हमेशा बैक्टीरिया मुक्त रख सकते हैं।

#1

कपड़े धोने के लिए करें गर्म पानी का इस्तेमाल

कपड़ो को अच्छे से बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए उनको गर्म पानी में धोएं क्योंकि गर्म पानी में धुले कपड़े जल्दी से बैक्टीरिया के संपर्क में नहीं आते हैं। वहीं गर्म पानी में ज्यादा गंदे कपड़ों का मैल भी आसानी से निकल जाता है। अगर आप वाशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं तो कुछ मशीनों में इन-बिल्ट हीटर का फीचर होता है जिसमें आप वॉर्म, हॉट और एलर्जेन-फ्री मोड लगाकर कपड़े धो सकते हैं।

#2

कपड़ों के लिए कर सकते हैं कीटाणुनाशक उत्पादों का इस्तेमाल

हम जानते हैं कि कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिनको गर्म पानी में नहीं धोया जा सकता। आप ऐसे कपड़ों को धोने के लिए कीटाणुनाशक उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप कपड़ों को किसी क्लोरीन वाली ब्लीच का इस्तेमाल करके धो सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ब्लीच को कभी सीधे कपड़ों पर न डालें क्योंकि इससे कपड़ों के रंग हल्के हो सकते हैं, इसलिए ध्यानपूर्वक कपड़ो पर ब्लीच का इस्तेमाल करें।

#3

स्टीम क्लीनिंग हो सकता है एक बेहतरीन विकल्प

कपड़ो को गर्म पानी से धोने या ब्लीच के इस्तेमाल के अलावा आप कपड़ों को स्टीम क्लीनिंग की मदद से भी बैक्टीरिया मुक्त रख सकते हैं। स्टीम क्लीनिंग कपड़ों को सैनटाइज करने का काम करता है। आजकल की लेटेस्ट मॉडल वाशिंग मशीन में स्टीम केयर विकल्प मौजूद होता है जो कपड़ों को 99% बैक्टीरिया मुक्त बना सकता हैं। इस विकल्प को आजमाना भी आपके के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

#4

कपड़े धोने वाली मशीन की सफाई भी जरूरी

अगर आप कपड़ों को धोने में काफी मेहनत करते हैं तो आपको वाशिंग मशीन के वॉशर की सफाई में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वाशिंग मशीन वॉशर अच्छे से साफ नहीं होगा तो गंदे कपड़े वॉशर की गंदगी से साफ होने के बजाए और गंदे हो जाएंगे, इसलिए कपड़ो की अच्छी सफाई के लिए वॉशर को अच्छे से साफ रखना बहुत जरूरी है। इस तरह आप अपने कपड़ों को साफ और सुरक्षित रख सकते हैं।