
पहला टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 141 पर सिमटी, साउथी ने की घातक गेंदबाजी
क्या है खबर?
लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 141 पर ही सिमट गई और मेजबान टीम ने पहली पारी में सिर्फ नौ रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड से पहली पारी में जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से टिम साउथी ने सबसे ज्यादा चार (4/55) विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड की पारी
दूसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑलआउट हुई इंग्लैंड
कल के स्कोर 116/7 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को 125 के स्कोर पर आठवां झटका लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज रहे स्टुअर्ट ब्रॉड सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सात रन बनाकर आउट हो गए।
इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 42.5 ओवरों में ही ऑलआउट हो गए।
क्रॉली
क्रॉली ने खेली 43 रनों की पारी
मैच के पहले दिन क्रॉली मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम में एकमात्र सकारात्मक खिलाड़ी नजर आए।
उन्होंने 56 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रन बनाए। हालांकि, वह अपने छठे टेस्ट अर्धशतक बनाने से चूक गए।
उन्होंने एलेक्स ली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन भी जोड़े।
24 वर्षीय क्रॉली के नाम अब 22 टेस्ट में 1,130 रन हो गए हैं।
जानकारी
मौजूदा WTC में फिलहाल तीसरे सर्वाधिक रन वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं क्रॉली
क्रॉली मौजूदा WTC में फिलहाल तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक आठ टेस्ट में 28.40 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 426 रन बनाए हैं। उनसे आगे इस सूची में जो रूट (1,186) और बेन स्टोक्स (431) हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
कीवी टीम से ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने अपने सात ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने पॉप और क्रॉली के विकेट चटकाए।
अनुभवी गेंदबाज साउथी ने 55 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं।
वहीं बल्लेबाजी में अच्छी पारी खेलने वाले ग्रैंडहोम ने एक विकेट अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड ने अपने चार गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया।