तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, पॉवेल ने लगाया शतक
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराकर फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए रोवमैन पॉवेल (107) के शतक की मदद से 224/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड टॉम बैंटन (73) और फिलिप साल्ट (57) के अर्धशतकों के बावजूद नौ विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग (10) और शाइ होप (04) के विकेट जल्दी खो दिए और पॉवरप्ले के बाद टीम का स्कोर 54/2 रहा। इसके बाद पॉवेल ने निकोलस पूरन (70) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े और टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 61 रन बनाकर तेज शुरुआत की। वहीं बैंटन और साल्ट ने उपयोगी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
केंसिंग्टन ओवल में हुए इस मैच में 40 ओवरों में कुल 428 रन बने। यह वेस्टइंडीज में खेले गए किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बने सर्वाधिक रन (दोनों पारियों को मिलाकर) हो गए हैं।
पॉवेल ने लगाया पहला शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज पॉवेल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक 51 गेंदों में पूरा किया। इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई करने वाले पॉवेल ने 53 गेंदों में 107 रनों की उल्लेखनीय पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और 10 छक्के भी लगाए। वह 19वें ओवर में 210 के टीम स्कोर पर आउट हुए। रीस टोप्ले ने उनका विकेट अपने नाम किया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले तीसरे कैरेबियाई बने पॉवेल
28 वर्षीय पॉवेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे कैरेबियाई बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज से क्रिस गेल और एविन लुईस टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगा चुके हैं।
पूरन ने बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पूरन ने 43 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। पूरन के अब 53 टी-20 मैचों में 966 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में आंद्रे फ्लेचर (950) को पीछे छोड़ा है।
पूरन ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 4,000 रन
बैंटन और साल्ट ने लगाए अर्धशतक
इंग्लैंड से अपना 12वां टी-20 मैच खेल रहे बैंटन ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। वहीं मध्यक्रम में साल्ट ने 24 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। अपना पहला मैच खेल रहे साल्ट, पर्दापण मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं।
आदिल राशिद ने किफायती गेंदबाजी की
हाई स्कोरिंग मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस बीच भी आदिल राशिद किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।