महिला क्रिकेट विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना-हरमनप्रीत ने लगाए शतक, भारत ने बनाए 317 रन

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (123) और अनुभवी हरमनप्रीत कौर (109) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार शतक लगाए हैं। इन दोनों के शतकों की मदद से भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 317 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज से अनीसा मोहम्मद से सबसे ज्यादा दो विकेट (2/59) लिए। आइए भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन कमजोर गेंद पर भरपूर प्रहार किया और लय पकड़ने के बाद 108 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवा शतक नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया। स्मृति ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 184 रनों की बड़ी साझेदारी की। उन्होंने 119 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।
भारत ने 78 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था तब अनुभवी हरमनप्रीत बल्लेबाजी के लिए आई। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाली हरमनप्रीत ने शानदार लय में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का चौथा शतक 100 गेंदों में पूरा किया। यह वनडे विश्व कप में उनका तीसरा शतक है और वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सर्वाधिक शतक लगाने वाली भारतीय बन गई हैं। हरमनप्रीत ने 107 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली।
हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनके विश्व कप में 20 छक्के हो गए हैं और उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ वेस्टइंडीज की डी डॉटिन ने लगाए हैं।
भारत ने शुरुआती 10 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की और यास्तिका भाटिया के विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। भाटिया ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई कप्तान मिताली राज सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गई। वहीं दीप्ति शर्मा भी सस्ते में पवेलियन लौट गई। यहां से स्मृति और हरमनप्रीत ने अपने-अपने शतक लगाए और भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 317 रन बनाए।