विमेंस टी-20 चैलेंज के लिए घोषित हुई तीनों टीमें, मिताली और झूलन को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी विमेंस टी-20 चैलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। तीन टीमों वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों को ही मिली है।
सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर, ट्रेलब्लेजर्स की स्मृति मंधाना और वेलोसिटी की दीप्ति शर्मा करती हुई नजर आएंगी। सभी टीमों में चार-चार विदेशी खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
आइए जानते हैं तीनों टीमों में किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह।
सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स
ऐसी हैं हरमनप्रीत और स्मृति की टीमें
सुपरनोवाज की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डियांड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पुनिया, राशी कन्नौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लूस और मान्शी जोशी।
ट्रेलब्लेजर्स की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिगेज, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह, ऋचा घोष, सिंह मेघना, शाइका इशहाक, सलमा खातून, शरमीन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एस.बी. पोखारकर।
जानकारी
वेलोसिटी की टीम
दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी. नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्थी जेम्स, लौरा वूल्वार्ट, माया सोनावने, नथ्थकन छांथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवाली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रनावी चंद्रा।
शेड्यूल
पुणे में खेले जाएंगे विमेंस टी-20 चैलेंज के मुकाबले
तीन टीमों के बीच होने वाला विमेंस टी-20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा। इसमें कुल चार मैच होने हैं जिनकी शुरुआत 23 मई को होगी। 24 मई को होने वाला मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा क्योंकि उसी दिन IPL का पहला क्वालीफायर खेला जाना है।
इसके अलावा बाकी तीनों मैच रात 07:30 बजे से शुरु होंगे। 26 मई को तीसरा राउंड रॉबिन मुकाबला होगा और 28 मई को फाइनल खेला जाएगा।
बड़े खिलाड़ी
इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाली मिताली राज को इस बार टी-20 चैलेंज के लिए नहीं चुना गया है। इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी जगह नहीं मिली है।
विश्व कप की टीम में नहीं चुनी जाने वाली तेज गेंदबाज शिखा पाण्डेय को टी-20 चैलेंज के लिए भी नहीं चुना गया है।