स्मिथ, कमिंस और हेजलवुड ने बताया भारत में टेस्ट सीरीज जीत को एशेज से बड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में चंद दिन बचे हैं। सीरीज शुरू होने से पहले ही कंगारू खिलाड़ियों ने बयान देने शुरू कर दिए हैं। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतने को एशेज जीतने से अधिक महत्वपूर्ण बताया है। गौरतलब है कि 2004 के बाद से कंगारू टीम भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
भारत में टेस्ट सीरीज जीत एशेज जीतने से बड़ा- कंगारू खिलाड़ी
कमिंस ने कहा, "भारत में टेस्ट सीरीज जीतना अवे एशेज सीरीज जीतने जैसा या उससे भी अधिक है। यह करियर में चार चांद लगाने वाला मौका है।" स्मिथ ने कहा, "भारत में टेस्ट सीरीज जीतना एशेज सीरीज जीतने से बड़ा है।" पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हेजलवुड ने कहा, "भारत में टेस्ट सीरीड जीतना अवे एशेज जीत से बड़ा है।" बता दें, मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर हैं, वहीं कैमरुन ग्रीन मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।