टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर आमने-सामने हैं। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ताकत और संतुलन के हिसाब से दोनों टीमें बराबरी की हैं, जो टीम इस बड़े मुकाबले में दबाव में मजबूत रहेगी, वही बाजी मारेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और जरूरी बातें।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 28 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें पाकिस्तान ने केवल नौ मैच ही जीते हैं, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम 18 मैच जीतने में कामयाब रही है, एक मैच बेनतीजा रहा। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच दो बार टक्कर हुई है और दोनों बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। पहला मुकाबला (48 रन से जीत) 2009 संस्करण में हुआ था और दूसरा (छह विकेट) 2010 संस्करण में।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
कप्तान बटलर ने पिछले आठ मैचों में 58.17 की औसत से 349 रन बनाए। ओपनर एलेक्स हेल्स ने पिछले 10 मैचों में 151.54 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए। ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने पिछले नौ मैचों में 7.40 की इकॉनमी से 18 विकेट लेकर कमाल किया है। सलामी बल्लेबाजों बाबर और रिजवान ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 262 और 283 रन बनाए हैं। हारिस रऊफ ने पिछले आठ मैचों में 6.83 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान (2009) और इंग्लैंड (2010) ने अब तक एक-एक टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। जो भी टीम विजेता बनेगी, वो दो बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। अब तक वेस्टइंडीज ने दो बार (2012 और 2016) यह खिताब जीता है। शादाब खान (97) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकते हैं। जोस बटलर (773) टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डेविड वार्नर (806) को पछाड़ सकते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।