भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी-20 की पिच बनाने वाले की छुट्टी, IPL के लिए बनेगी नई पिच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला खराब पिच के कारण विवादों में घिर गया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या समेत कई दिग्गजों ने पिच की आलोचना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने लखनऊ पिच क्यूरेटर को पद से हटा दिया है। आइए जानते क्या हैं पिच से जुड़ा विवाद और इसे लेकर दिग्गजों ने क्या कुछ कहा है।
इस विवाद में गई पिच क्यूरेटर की नौकरी
लखनऊ पिच की खराब स्थिति का आलम ये था कि दोनों टीमें 39.5 ओवर में कुल मिलाकर ही 200 रन बना पाई थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 99/8 रन ही बना पाई थी और कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से आगे नहीं बढ़ पाया था। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भारतीय क्रिकेट टीम के पैर बुरी तरह से लड़खडाए। भारत (101/4) अंतिम ओवर (19.5) में जाकर बमुश्किल जीत हासिल कर पाया था।
IPL के लिए तैयार होगी नई पिच
टी-20 क्रिकेट में जहां छक्कों की बरसात होती है, तो वहीं लखनऊ पिच पर बल्लेबाजी इतनी मुश्किल थी कि दोनों पारियों के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था। अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए एक बिल्कुल नई पिच बनाई जाएगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इकाना स्टेडियम को अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करती है।
ये विकेट टी-20 के लिए नहीं बने हैं- हार्दिक पांड्या
मैच के बाद हार्दिक ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं उनमें से यह एक सदमा देने वाला विकेट था।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये विकेट टी-20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पहले पिच तैयार करें।"
यह घटिया विकेट था, न कि एक टी-20 विकेट- गौतम गंभीर
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पिच की कड़े शब्दों में निंदा की थी। उन्होंने कहा, "यह घटिया विकेट था न कि एक टी-20 विकेट। आप इस तरह के विकेट की उम्मीद नहीं करते हैं, यह कठिन था।" उन्होंने आगे कहा, "जब आप ऐसे पिच पर पीछा कर रहे होते हैं तो आपकी स्पिन खेलने की क्षमता, स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता सामने में आ जाती है। भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ जिस तरह से खेला उससे मैं हैरान हूं।"
यह ऐसा विकेट नहीं है जिस पर आप टी-20 खेलना चाहेंगे- माइकल ब्रेसवेल
कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने पिच को लेकर कहा था, "यह शायद ऐसा विकेट नहीं है जिस पर आप टी-20 खेलना चाहेंगे, लेकिन यह कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर आप हर समय ऐसी विकेट पर खेलते हैं, जो हर समय सपाट रहती है तो आपको अपने कौशल को परखने का सही मौका नहीं मिलता है। लखनऊ की पिच पर दोनों तरफ के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की।"
UPCA ने रखा अपना पक्ष
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के CEO अंकित चटर्जी ने इस बारे में कहा, "हमने इस सीजन में इस स्टेडियम में बहुत सारे टूर्नामेंटों की मेजबानी की। यह कोई बहाना नहीं है, लेकिन इस विकेट का इतना उपयोग पहले कभी नहीं किया गया।" उन्होंने आगे कहा, "मौसम (ठंड) ने हमारे लिए चीजों को मुश्किल बना दिया, क्योंकि इस जलवायु में विकेट को ठीक होने में अधिक समय लगता है। हां हमसे गलती हुई है और हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।"