
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है। इसके बावजूद कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने उम्र को मात देकर न सिर्फ लंबा क्रिकेट खेला बल्कि मैदान पर शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। ऐसे बल्लेबाजों ने साबित किया कि जज्बा और अनुभव के सामने उम्र सिर्फ एक संख्या है। आइए नजर डालते हैं टेस्ट इतिहास के सबसे उम्रदराज शतकवीरों पर।
#1
जैक हॉब्स (46 साल 82 दिन)
इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स हैं। उन्होंने साल 1929 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर 46 साल और 82 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे हॉब्स ने 301 गेंदों का सामना किया था और 142 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 11 चौके निकले थे। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड वो मुकाबला 5 विकेट से हार गई थी।
#2
पैट्सी हेंड्रन (45 साल 151 दिन)
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक और पूर्व बल्लेबाज पैट्सी हेंड्रन हैं। उन्होंने साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 साल और 151 दिन की उम्र में 132 रन की पारी खेली थी। मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में हेंड्रन ने 248 गेंदों का सामना किया था और 22 चौके लगाए थे। उनकी पारी की मदद से इंग्लैंड ने 627 रन बना दिए थे। हालांकि, वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#3
वॉरेन बार्ड्सले (43 साल 202 दिन)
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज वॉरेन बार्ड्सले हैं। उन्होंने साल 1926 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 43 साल और 202 दिन की उम्र में 193* रन की यादगार पारी खेली थी। उनके बल्ले से 13 चौके निकले थे। उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 383 रन बनाने में सफल रही थी। जवाब में इंग्लैंड ने 475 रन बना दिए थे। ये भी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#4
डेव नॉर्स (42 साल 291 दिन)
चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डेव नॉर्स हैं। उन्होंने 42 साल और 291 दिन की उम्र में साल 1921 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 450 रन बना दिए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 243 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में नॉर्स के बल्ले से 228 गेंदों में 13 चौकों की मदद से ये रन निकले थे। मैच ड्रॉ रहा था।