
क्रिकेट के नियमों में ICC ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए कब और कैसे होंगे लागू
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कई नए नियमों को मंजूरी दी है। इनमें सीमा रेखा नियम में संशोधन और वनडे में 35वें ओवर के बाद सिर्फ एक ही गेंद का इस्तेमाल शामिल है। टेस्ट क्रिकेट से जुड़े कुछ बदलाव विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC, 2025-27) के नए चक्र के साथ लागू हो चुके हैं, जबकि सीमित ओवरों के प्रारूप से जुड़े नियम 2 जुलाई से प्रभावी होंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
नियम
टेस्ट क्रिकेट में भी स्टॉप क्लॉक नियम लागू
ICC ने टेस्ट क्रिकेट में भी स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया है। अब फील्डिंग टीम को हर ओवर 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। 2 चेतावनियों के बाद 5 रन की पेनल्टी लगेगी। हर 80 ओवर के बाद क्लॉक रीसेट होगी। वहीं, गेंद पर लार लगाना अब भी प्रतिबंधित है, लेकिन अंपायर अब गेंद बदलने के लिए बाध्य नहीं होंगे। केवल स्पष्ट बदलाव होने पर ही गेंद बदली जाएगी। जानबूझकर उल्लंघन पर 5 रन की सजा जारी रहेगी।
DRS
DRS के नियम में भी हुए बदलाव
ICC ने DRS नियम में भी बदलाव किए हैं। अगर बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया और रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद पैड से लगी तो अब TV अंपायर LBW की भी जांच करेगा। बॉल-ट्रैकिंग में "अंपायर कॉल" आता है तो आउट होगा। अगर एक से ज्यादा अपीलें होती हैं तो अब घटनाओं की क्रमवार जांच की जाएगी। जो घटना पहले हुई, उसे पहले जांचा जाएगा। अगर पहली अपील में बल्लेबाज आउट हुआ तो गेंद डेड मानी जाएगी।
नो बॉल
नो बॉल पर कैच को लेकर ये नियम बदला
अगर मैदानी अंपायर कैच को जांचने के लिए टीवी अंपायर के पास जाते हैं तो उसको लेकर नियम में एक बदलाव किया गया है। पहले नो-बॉल तय होते ही कैच की जांच नहीं होती थी, लेकिन अब तीसरा अंपायर कैच की वैधता भी जांचेगा। अगर कैच सही हुआ तो बल्लेबाजी टीम को सिर्फ नो-बॉल का एक रन मिलेगा। हालांकि, अगर कैच साफ नहीं है तो बल्लेबाजों द्वारा दौड़े गए रन वैध माने जाएंगे और टीम को वही रन मिलेंगे।
अधिकार
ये नियम भी बदले
अब यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर शॉर्ट रन लेता है तो फील्डिंग टीम को अगली गेंद का स्ट्राइक चुनने का अधिकार होगा। साथ ही पहले की तरह 5 रन की पेनल्टी भी लागू रहेगी। अगर कोई फील्डर हवा में रहते हुए सीमा रेखा के बाहर जाता है तो वह केवल एक बार ही गेंद को छू सकता है। कैच को मान्य करने के लिए उसे गेंद छूने के बाद दोबारा मैदान के अंदर आना होगा।