Page Loader
एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 
जेम्स एंडरसन इस सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

Jun 26, 2025
03:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह मैदान इंग्लैंड के लिए हमेशा से फायदेमंद रहा है, खासकर उनके तेज गेंदबाजों को यहां खास मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा कड़ी हो सकती है। इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, यह जानना बेहद दिलचस्प होगा। आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

जेम्स एंडरसन (52 विकेट) 

जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट 2003 में खेला और 2023 में आखिरी बार इस मैदान पर उतरे। उन्होंने यहां 14 टेस्ट की 27 पारियों में 24.28 की औसत से 52 विकेट झटके, जिसमें 3 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 का रहा। वह इस मैदान पर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह भले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड हमेशा याद किया जाएगा।

#2

स्टुअर्ट ब्रॉड (49 विकेट) 

सूची में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। उन्होंने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 2009 में खेला था, जबकि आखिरी बार वह 2023 में इस मैदान पर खेले थे। ब्रॉड ने एजबेस्टन में कुल 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.81 की औसत से 49 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/86 का रहा।

#3

फ्रेड ट्रूमैन (39 विकेट) 

फ्रेड ट्रूमैन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने एजबेस्टन में 7 टेस्ट खेले थे। इन मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 20.46 की शानदार औसत से 39 विकेट झटके। ट्रूमैन ने इस मैदान पर 3 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट पर 44 रन रहा था। ट्रूमैन अपने समय के बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाते थे और एजबेस्टन में उनकी यह उपलब्धि आज भी याद की जाती है।

#4

इयान बॉथम (29 विकेट) 

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने एजबेस्टन में कुल 9 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 37.48 की औसत से 29 विकेट चटकाए। बॉथम ने इस मैदान पर 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/11 का रहा था। अपने दौर के महान ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले बॉथम ने एजबेस्टन पर गेंद से कई यादगार प्रदर्शन किए थे।