टेस्ट चैंपियनशिप: दक्षिण अफ्रीका के काटे गए छह प्वाइंट्स, जानिए क्या है कारण
इंग्लैंड ने बीते सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को चौथे टेस्ट में 191 रनों से हराते हुए चार मैचों की सीरीज़ को 3-1 से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच काफी खराब रहा, करारी हार मिलने के साथ उनके दिग्गज खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। वहीं स्लो ओवर रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका के ICC टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक भी काटे गए और उनके खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगा है।
छह अंक कटे, खिलाड़ियों पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
फाफ डू प्लेसी की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने इसे संज्ञान में ले लिया। ऑन फील्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और जोल विल्सन के अलावा तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे ऑफिशियल अलाहदिएन पालेकर ने टीम पर चार्ज लगाए हैं। खिलाड़ियों की मैच फीस से 60 प्रतिशत का जुर्माना और टीम के छह ICC टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स काटे गए हैं।
इस प्रकार लगता है खिलाड़ियों पर जुर्माना
स्लो ओवर रेट के कारण खिलाड़ियों की मैच फीस काटी जाती है और ICC टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान प्रति ओवर दो अंक काटे जाने का प्रावधान है। ICC ने अपनी रिलीज में कहा, "ICC के आर्टिकल 2.22 के खिलाड़ियों और उनके स्टॉफ के कोड ऑफ कंडक्ट नियम के मुताबिक उनकी टीम तय समय में जितने ओवर कम फेंकती है प्रति ओवर खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।"
रबाडा और फिलेंडर को मिले थे डिमेरिट प्वाइंट्स
तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट को आउट करने के बाद ज़्यादा उग्र तरीके से सेलीब्रेशन करना कगीसो रबाडा को भारी पड़ गया था। रबाडा की मैच फीस से 15 प्रतिशत की कटौती के साथ ही उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया जिसके चलते वह एक टेस्ट मैच से बैन हो गए। अपने करियर के आखिरी टेस्ट में जोस बटलर को आउट करने के बाद कुछ कहने के कारण वर्नोन फिलेंडर को भी यही सजा मिली।
पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने जीती सीरीज़
चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों से हराया था। इसके बाद सीरीज़ में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और इसे एकतरफा बना दिया। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 189 रनों तो वहीं तीसरे टेस्ट में पारी और 53 रनों से जीत हासिल की। चौथे टेस्ट में उन्होंने 191 रनों से जीत दर्ज की। क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज़्यादा 380 रन बनाए और एनरिच नोर्टजे ने 18 विकेट लिए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले सात में सात मुकाबले जीतकर भारत 360 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। 10 में से सात टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया (296 अंक) ने भी दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। नौ टेस्ट में 146 अंक हासिल करने वाली इंग्लैंड तीसरे तो वहीं सात टेस्ट में छह टेस्ट हारने वाली दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर है।