दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धोनी टीम से बाहर
15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत अपनी सरजमीं पर अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। टीम के चुनाव में दो बातें सबसे बड़ी रहीं। पहली बात यह कि लंबे समय बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में वापसी करेंगे। दूसरी बात यह कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अभी भी टीम में वापसी नहीं हो सकी है।
अय्यर और पाण्डेय को फिर मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। मनीष पाण्डेय को भी टीम में जगह दी गई है। सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन के कंधों पर होगी। केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में टीम के पास दो और शानदार बल्लेबाज होंगे।
पंत पर भरोसा कायम, धोनी का भविष्य अधर में
विश्व कप की समाप्ति के बाद ही बीसीसीआई मे साफ कर दिया था कि वे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को ज़्यादा से ज़्यादा मौके देने वाले हैं। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने विश्व कप के ठीक बाद दो महीने की छुट्टी ली थी और उन्होंने 15 दिन का समय सेना के जवान के रूप में भी बिताया। एक बार फिर पंत को चुनकर बीसीसीआई ने धोनी के भविष्य को अधर में लटका दिया है।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी युवा कंधों पर
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे मुख्य गेंदबाजों को एक बार फिर आराम देने का फैसला लिया गया है। नवदीप सैनी, दीपक चहर और खलील अहमद जैसे युवा गेंदबाजों को एक बार फिर मौका दिया गया है। अगले साल टी-20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी में बैकअप की तलाश कर रहा है और यही कारण है कि युवा गेंदबाजों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं।
स्पिन में भी नए खिलाड़ियों को एक और मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर और वाशिंगटन सुंदर को एक बार फिर मौका दिया गया है। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौके दिए गए थे और उन्होंने प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। विश्व कप में आखिरी मुकाबला खेलने वाले हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का आराम जारी रहेगा।