भारत बनाम बांग्लादेश: जानिए कल से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट से जुड़ी जरूरी बातें
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुकाबला शुक्रवार से कोलकता के ईडन गार्डन में शुरु होगा। आपको बता दें कि यह दोनों ही टीमों के लिए पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि यह क्रिकेट इतिहास का 12वां डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा। जानें, दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले की कुछ अहम बातें जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।
क्या होगी इस मैच की टाइमिंग?
डे-नाइट टेस्ट मैच आमतौर पर दोपहर 02:00 बजे से शुरु होता है। हालांकि, कोलकाता में होने वाले इस टेस्ट मैच को ओस से बचाने के लिए इसे दोपहर 01:00 बजे से ही शुरु कराया जाएगा और दिन का खेल रात 08:00 बजे समाप्त होगा। पहले सेशन 3:00 बजे समाप्त होकर 03:40 से दूसरा सेशन शुरु हो जाएगा। इसके बाद 05:40 पर दूसरा सेशन समाप्त होगा और 06:00 बजे से आखिरी सेशन खेला जाएगा।
ईडन में पहुंचेंगे आर्मी पैराट्रूप्स
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ही SG की पिंक गेंद भी अपना डेब्यू करेगी। BCCI ने इस टेस्ट मैच के लिए पहले ही 72 गेंदें मंगा ली थी। आपको बता दें कि आर्मी के पैराट्रूप्स ईडन गार्डन में उड़ते हुए आएंगे और भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक को 1-1 पिंक गेंद प्रदान करेंगे। यह सब टॉस के पहले ही कराया जाएगा।
कई बड़ी बिल्डिंगों को कराया जाएगा पिंक
एक बड़ा सा पिंक गुब्बारा स्टेडियम के पास में लगाया गया है जो टेस्ट मैच की समाप्ति तक वहीं स्थित रहेगा। शहीद मीनार और कोलकाता म्यूनिसिपल कार्पोरेशन (KMC) के कुछ पार्कों को पिंक कलर में रंग दिया जाएगा। इन सबके अलावा टाटा स्टील की बिल्डिंग में थ्रीडी मैपिंग की शुरुआत 20 नवंबर से ही हो गई है। इसके अलावा भी कई बड़ी बिल्डिंगों के रंग पिंक कराए जाएंगे।
ऑफिशियल मस्कट और टिकट बिक्री की जानकारी
पिंकू और टिंकू को ऑफिशियल मस्कट बनाया गया है। पहले तीन दिनों के लिए कुल 65,000 टिकट बिक गए हैं। मैच के बारे में जानकारी के लिए शहर में छह LED बोर्ड और तमाम बैनर लगाए गए हैं।
गेस्ट कमेंटेटर के रूप में दिख सकते हैं धोनी
IANS के रिपोर्ट की मानें तो मैच के मुख्य ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स ने खास मैच के लिए खास प्लानिंग की है। स्टार स्पोर्ट्स ने मैच के पहले दिन के लिए एमएस धोनी को गेस्ट कमेंटेटर के रूप में बुलाने का प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के सभी पूर्व कप्तानों को मैच के पहले दो दिनों के लिए बुलाया गया है और उनसे भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास के अपने फेवरिट लम्हें को बताने को कहा गया है।