विश्व कप में अफ्रीकी टीम के लिए खेलना चाहते थे डिविलियर्स, टीम मैनेजमेंट ने किया मना
विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है और उन्हें पहले तीनों मुकाबलों मे हार झेलनी पड़ी है। टीम में दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पहले से ही नहीं थे, क्योंकि उन्होंने 2018 में ही संन्यास ले लिया था। तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, इसी साल मई में ही डिविलियर्स ने विश्व कप के लिए वापसी करने की इच्छा जताई थी।
मई में डिविलियर्स ने जताई थी वापसी की इच्छा
डिविलियर्स ने मई में वापसी के संकेत देते हुए एक भारतीय टीवी पर बात करते हुए कहा था, "मैं विश्व कप में खेलने के लिए उत्सुक था, लेकिन मैं रिटायर हो गया।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे करियर के आखिरी 2-3 साल में मुझ पर आरोप लगे थे कि मैं अपने हिसाब से मैच खेलता हूं। भले ही मैं रिटायर हो गया, लेकिन मैं अब भी विश्व कप खेल सकता हूं।"
फाइनल स्क्वॉड चुने जाने से पहले टीम में आना चाहते थे डिविलियर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार डिविलियर्स ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी और हेड कोच ओटिस गिब्सन के अलावा चयनकर्ताओं से वापसी के बारे में बात की थी। विश्व कप के लिए फाइनल स्क्वॉड चुने जाने से पहले डिविलियर्स टीम मेें वापस आना चाहते थे, लेकिन अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में शामिल करने से साफ मना कर दिया था।
डिविलियर्स का टीम में न चुने जाने का कारण
संन्यास के बाद टीम में वापसी करने की इच्छा जताने वाले डिविलियर्स ने कोई भी घरेलू मुकाबला नहीं खेला था। टीम मैनेजमेंट ने शायद उन्हें इसलिए भी नहीं चुनने का निर्णय लिया, क्योंकि उन्हें टीम में वापस आने के लिए घरेलू मैचों में प्रदर्शन करना होता। इसके अलावा यदि डिविलियर्स को चुना जाता तो फिर यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के साथ काफी बड़ा धोखा होता।
शानदार रहा है अफ्रीका के लिए डिविलियर्स का वनडे करियर
अफ्रीका के लिए डिविलियर्स का करियर काफी शानदार रहा है। 2005 में डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू किया था। लगभग 14 साल के अपने करियर में डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए 228 मैचों की 218 पारियों में 9,577 रन बनाए थे। डिविलियर्स ने वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए थे और उन्होंने वनडे में 53.5 की औसत से रन बनाए थे।