पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को 'पंटर' क्यों कहते हैं?
आप सभी जानते होंगे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का निक नेम 'पंटर' हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोंटिंग को यह नाम किसने दिया है? शायद नहीं!...तो आज हम आपको बताते हैं। दरअसल, पोंटिंग का 'पंटर' नाम उनके हमवतन खिलाड़ी व पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने दिया था। गौरतलब है कि पोंटिंग ने खुद इस खबर की पुष्टि की। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए पोंटिंग ने किया खुलासा
विश्व क्रिकेट मे 'पंटर' के नाम से फेमस रिकी पोंटिंग से ट्वीटर पर एक प्रशंसक ने पूछा कि आपको 'पंटर' नाम किसने दिया, तो पोंटिंग ने बताया कि उन्हें यह नाम शेन वॉर्न ने दिया है। पोंटिंग ने ट्वीटर पर लिखा, "1990 में जब हम क्रिकेट अकादमी में रह रहे थे, तब हमें प्रति महीने 40 डॉलर मिलते थे। मैं उस वक्त टीएबी में कुत्तों पर पैसा लगाने जाता था और तब ही शेन वार्न ने मुझे 'पंटर' नाम दिया।"
इस कारण शेन वॉर्न ने पोंटिंग को दिया था 'पंटर' नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में शब्द 'पंट' का मतलब घोड़ों या कुत्तों की रेस में उन पर शर्त लगाने से माना जाता है। इसीलिए पोंटिंग की इस आदत को देखते हुए शेन वॉर्न ने उनका नाम 'पंटर' रखा था। दिसंबर, 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो विश्व कप जिताए हैं। 2003 और 2007 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग की कप्तानी में जीता था।
टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 48 टेस्ट जीते हैं। वहीं पोंटिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 164 वनडे मैच जीते हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं।
बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
वनडे में बतौर कप्तान पोंटिंग ने 230 मैचों में 8,497 रन बनाए हैं। पोंटिंग बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं टेस्ट में पोंटिंग बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (6,542) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। साथ ही वनडे में बतौर कप्तान पोंटिंग सबसे ज्यादा (22) शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। वनडे में सबसे ज्यादा (230) मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी पोंटिंग के नाम है।
रिकी पोंटिंग का इंटरनेशनल करियर
पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट के 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन हैं। टेस्ट में पोंटिंग के नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक हैं। वनडे क्रिकेट के 375 मैचों में पोंटिंग के नाम 42.03 की औसत से 13,704 रन हैं। वनडे में पोंटिंग ने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पोंटिंग के नाम 401 रन हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पोंटिंग के नाम 82 शतकों के साथ 24,150 रन हैं।