दक्षिण अफ्रीका नहीं जीत पाएगी 2019 विश्व कप, जानें कारण
क्या है खबर?
जैसे-जैसे हम ICC विश्व कप 2019 के करीब आ रहे हैं टीमों और उनके प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणियां जोर पकड़ रही हैं।
जब हम दक्षिण अफ्रीका की टीम पर नजर डालते हैं तो उनके पास कई मैच जिताउ खिलाड़ी हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा।
हालांकि, करीब से विश्लेषण करने पर लगता है कि अफ्रीका इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएगी।
जानें, अफ्रीका के नहीं जीतने के कारण।
पहला कारण
ओपनिंग बन सकती है अफ्रीका के लिए परेशानी
दक्षिण अफ्रीका ओपनिंग में अच्छी साझेदरी कर पाने में संघर्ष कर सकती है। क्विंटन डिकॉक प्रचंड फॉर्म में हैं, लेकिन ऐइडन मार्करम और हाशिम अमला के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है।
अमला या फिर मार्करम में से कोई एक ही डिकॉक के साथ ओपनिंग करेगा। मार्करम का औसत मात्र 29.58 का है और उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है।
अमला भी हाल के समय में संघर्ष कर रहे हैं।
दूसरा कारण
फाफ डू प्लेसी पर काफी ज़्यादा निर्भर है अफ्रीका
अफ्रीकन टीम अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी पर पूरी तरह से निर्भर है और टीम की पूरी जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर होगी।
टीम के अन्य खिलाड़ियों को आगे आना होगा और प्लेसी की जिम्मेदारियों को कम करना होगा। जेपी डुमिनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता ला पाने में असफल रहे हैं।
डेविड मिलर का प्रदर्शन भी नेशनल टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है और वह लगातार फेल हुए हैं।
तीसरा कारण
अफ्रीका के पास है चोक करने की आदत
दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डू प्लेसी के अंडर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखी है।
डू प्लेसी के कप्तान बनने के बाद से अफ्रीकी टीम ने गजब की सफलता हासिल की है।
हालांकि, उन्हें चोकर के नाम से जाना जाता है क्योंकि वे अक्सर काफी आगे तक जाते हैं, लेकिन फिर अहम मौके पर हारकर बाहर हो जाते हैं।
यदि वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो उनके दिमाग में यह बात जरूर घूमेगी।
जानकारी
बल्लेबाजों को करनी होगी गेंदबाजों की मदद
दक्षिण अफ्रीका के पास खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण है जो इंग्लैंड एंड वेल्श की कंडीशन में और भी खतरनाक हो जाएगा। अफ्रीका के गेंदबाज उन्हें मैच जिता सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय है।