Page Loader
इन गेंदबाजों ने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कभी नहीं फेंकी नो-बॉल

इन गेंदबाजों ने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कभी नहीं फेंकी नो-बॉल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 17, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

किसी भी गेंदबाज के लिए नो-बॉल निराशाजनक होती है क्योंकि अतिरिक्त रन देने के साथ ही उन्हें एक अतिरिक्त गेंद भी फेंकनी पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि नो-बॉल पर बल्लेबाज को जीवनदान मिलता है और फिर वह अपनी टीम के लिए मैच जिताउ पारी खेल जाता है। हालांकि, कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में नो-बॉल नहीं फेंकी है। एक नजर ऐसे ही गेंदबाजों पर।

#1

100 से ज़्यादा टेस्ट और वनडे खेलने के बावजूद नहीं फेंकी नो-बॉल

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम को विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज बाथम दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज भी थे और उनकी स्विंग गेंदबाजी काफी मशहूर थी। उन्होंने 102 टेस्ट में 383 और 116 वनडे में 145 विकेट अपने नाम किए, लेकिन करियर में कभी नो-बॉल नहीं फेंकी। इंटरनेशनल क्रिकेट में 7,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बाथम का करियर 16 साल का रहा।

#2&3

इमरान खान और डेनिस लिली

88 टेस्ट में 3,807 रन बनाने और 362 विकेट लेने के अलावा 175 वनडे में 3,709 रन बनाने और 182 विकेट लेने वाले इमरान खान ने भी अपने करियर में कभी नो-बॉल नहीं फेंकी थी। 70 और 80 के दशक के सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज माने जाने वाले डेनिस लिली ने 70 टेस्ट में 355 विकेट हासिल किए, लेकिन कभी नो-बॉल नहीं फेंकी। लिली ने 63 वनडे भी खेले हैं।

#4&5

बॉब विलिस और लांस गिब्स

अभी भी इंग्लैंड के लिए चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बॉब विलिस ने बाथम के साथ खतरनारक जोड़ी बनाई थी। विलिस ने 90 टेस्ट में 325 और 64 वनडे में 80 विकेट लिए, लेकिन नो-बॉल नहीं फेंकी। वेस्टइंडीज के गोल्डेन पीरियड में लांस गिब्स ने 79 टेस्ट में 309 विकेट चटकाए और टीम का अहम हिस्सा रहे और उन्होंने अपने करियर में कभी नो-बॉल नहीं फेंका।

#6&7

फ्रेड ट्रूमैन और ग्रीम स्वान

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। ट्रूमैन ने केवल 67 टेस्ट में ही 307 विकेट अपने नाम किए और कभी भी नो-बॉल नहीं फेंकी। 2000 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने और फिर सात साल बाद टीम में वापस आने वाले ग्रीम स्वान ने 60 टेस्ट, 79 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। 255 टेस्ट, 104 वनडे और 51 टी-20 विकेट लेने वाले स्वान ने कभी नो-बॉल नहीं फेंका।