इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: अल्जारी जोसेफ बन सकते हैं वेस्टइंडीज का मुख्य हथियार
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपनी तेज गेंदबाजी पर निर्भर रहती है और युवा अल्जारी जोसेफ इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सबसे कम अनुभव वाला गेंदबाज होने के बावजूद 23 वर्षीय जोसेफ ने कहा था कि वह शैनन गैब्रियल और केमार रोच का साथ देना चाहेंगे। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि किस तरह जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अहम हथियार हो सकते हैं।
ऐसा रहा है जोसेफ का करियर
जोसेफ ने 2016 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही सटीक प्रदर्शन किया और तीन विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने विराट कोहली का विकेट चटकाया था। वह नौ टेस्ट में 25 विकेट ले चुके हैं।
बेहतरीन फॉर्म में हैं जोसेफ
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में जोसेफ की हालिया फॉर्म ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया। वेस्टइंडीज चैंपियनशिप के हालिया मुकाबले में उन्होंने जमैका के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। भले ही उनकी टीम को पारी की हार झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने 89 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी हासिल किए। पिछले साल उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने स्पेल से अपनी क्षमता दिखाई थी।
जोसेफ का फर्स्ट-क्लास करियर
लीवार्ड्स आइसलैंड के लिए 34 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके जोसेफ ने 24.33 की औसत के साथ 112 विकेट लिए हैं। 2019-20 संस्करण में उनका बेस्ट 7/52 रहा और बेहद कम मैच खेलने के बावजूद उन्होंने 11 विकेट हासिल किए।
जोसेफ के निशाने पर होंगे बाएं हाथ के बल्लेबाज
इंग्लैंड की बेहतरीन पिचों पर गति ही जोसेफ का मुख्य हथियार होगी। उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद को लेट स्विंग कराने की भी कला है। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम में रोरी बर्न्स, केटोन जेनिंग्स, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन और मोईन अली के रूप में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं। राउंड द विकेट से जोसेफ वही कर सकते हैं जो स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज में डेविड वॉर्नर के खिलाफ किया था।
गेंदबाजी आक्रमण में जोसेफ को मिलेगा प्रमोशन?
आगामी टेस्ट सीरीज़ जोसेफ के लिए खुद को टेस्ट में स्थापित करने का बेहतरीन मौका है। ऐसी शंका है कि वह टीम के फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों का सहयोग करेंगे, लेकिन पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके वह प्रमोशन हासिल कर सकते हैं। जिस प्रकार इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सैम कुर्रन को लेकर प्रयोग किया था उससे ही प्रेरणा लेकर वेस्टइंडीज भी जोसेफ को अच्छे मौके दे सकती है।